रांचीः देश की आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की ओर से धरोहर नाम से वीडियो श्रृंखला के तहत बुधवार को चौथा वीडियो देश की युवा के नाम जारी किया है. कांग्रेस पार्टी की साल 1885 से लेकर अब तक अपने किए गए कार्यों को धरोहर वीडियो श्रृंखला के माध्यम से जारी कर रही है.
![AICC releases its fourth video, कांग्रेस ने अपना चौथ वीडियो जारी कियी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:10:36:1598449236_jh-ran-05-aicc-vedio-photo-jh10013_26082020185102_2608f_1598448062_573.jpg)
और पढ़ें-रांची से यूपी के मुरादाबाद जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, 6 की मौत
किसानों पर लाठियों और गोलियों की बौछार
इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों की आवाज बनती आयी है. स्वतंत्रता आंदोलन से शुरु हुआ ये सफर अब तक जारी है. उन्होंने कहा कि आजादी के उस दौर में कांग्रेस भारत की 85% आबादी के साथ थी, जैसे आज खेती के उपकरणों पर जीएसटी लगाकर किसानों की कमर तोड़ी जा रही है. उस समय भी अंग्रेजी सरकार भारत पर नियंत्रण मजबूत करने के लिए किसानों पर मनमाना लगान थोप रही थी. कांग्रेस तब भी अंग्रेजों की राह में सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो गई और इस दौर में भी किसानों की जमीन छीनने वाले दमनकारी भूमि अधिग्रहण कानून के रास्ते में कांग्रेस पार्टी चट्टान की तरह खड़ी हो गई और उसे वापस करवाकर ही दम लिया. उन्होंने कहा कि भारत माता की आजादी की लड़ाई में चंपारण से बतौली तक किसान कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए. आजादी की लड़ाई के उस दौर में किसानों को फसल में हिस्सा नहीं मिलता था. आज किसानों को समय पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के वजह से बीज और फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. आज भी अंग्रेजी हुकूमत की तरह आवाज उठाने पर किसानों पर लाठियों और गोलियों की बौछार की जाती है.