ETV Bharat / state

ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही सरकार, किसानों को बाजार मुहैया कराने की दिशा में भी हो रहा काम: कृषि मंत्री - झारखंड में ऑर्गेनिक खेती

बागवानी फसलों को प्रोत्साहन देने और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही है. ऑर्गेनिक खेती से लोग बेहतर कमाई कर रहे हैं और दूसरे किसानों को भी मोटिवेट कर रहे हैं.

organic farming in jharkhand
झारखंड में ऑर्गेनिक खेती.
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:25 PM IST

रांची: बागवानी फसलों को प्रोत्साहन देने और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए रामकृष्ण मिशन आश्रम में 'फूलों का व्यवसाय, खेती वर्तमान परिदृश्य एवं संभावनाएं' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में झारखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने बागवानी के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया.

देखिये पूरी खबर

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कोरोना की वजह से देश में हुए आर्थिक संकट को दूर करने के लिए सरकार खेती कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. इसी क्रम में राज्य बागवानी मिशन के तहत फल, फूल और सब्जियों की खेती करने के लिए लोगों को सरकार की ओर से बढ़ावा दिया जा रहा है. कृषि विभाग और सरकार इसको लेकर तत्पर हैं. किसानों के उत्पाद को बाजार मुहैया कराने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. आज के समय में ऑर्गेनिक तरीके से फूलों की खेती कर लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं और दूसरे किसानों को मोटिवेट भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से नहीं हुई मनु पाहन की मौत, जांच के बाद होगा स्पष्ट: सिविल सर्जन

बागवानी कार्यक्रम में पहुंचे मांडर के किसान फागू उरांव ने कहा कि 2015 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन से जुड़ा और 4 एकड़ में खेती कर रहा हूं. आम, अमरूद और फूलों की खेती करते हैं, जिससे अच्छी आमदनी हो जाती है. वहीं नेतरहाट के किसान ने बताया कि 25 एकड़ में खेती कर रहा हूं. नेतरहाट के वातावरण के अनुसार वहां पर ओल की खेती अच्छी होती है. इसके साथ ही स्ट्रॉबेरी की भी खेती की जाती है.

रांची: बागवानी फसलों को प्रोत्साहन देने और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए रामकृष्ण मिशन आश्रम में 'फूलों का व्यवसाय, खेती वर्तमान परिदृश्य एवं संभावनाएं' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में झारखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने बागवानी के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया.

देखिये पूरी खबर

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कोरोना की वजह से देश में हुए आर्थिक संकट को दूर करने के लिए सरकार खेती कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. इसी क्रम में राज्य बागवानी मिशन के तहत फल, फूल और सब्जियों की खेती करने के लिए लोगों को सरकार की ओर से बढ़ावा दिया जा रहा है. कृषि विभाग और सरकार इसको लेकर तत्पर हैं. किसानों के उत्पाद को बाजार मुहैया कराने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. आज के समय में ऑर्गेनिक तरीके से फूलों की खेती कर लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं और दूसरे किसानों को मोटिवेट भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से नहीं हुई मनु पाहन की मौत, जांच के बाद होगा स्पष्ट: सिविल सर्जन

बागवानी कार्यक्रम में पहुंचे मांडर के किसान फागू उरांव ने कहा कि 2015 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन से जुड़ा और 4 एकड़ में खेती कर रहा हूं. आम, अमरूद और फूलों की खेती करते हैं, जिससे अच्छी आमदनी हो जाती है. वहीं नेतरहाट के किसान ने बताया कि 25 एकड़ में खेती कर रहा हूं. नेतरहाट के वातावरण के अनुसार वहां पर ओल की खेती अच्छी होती है. इसके साथ ही स्ट्रॉबेरी की भी खेती की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.