रांचीः झारखंड पुलिस के लिए एक अच्छी खबर है. पुलिस सैलरी पैकेज को लेकर झारखंड पुलिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच एमओयू हुआ है. इसके तहत व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु पर 50 लाख की बीमा राशि मिलेगी. स्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता पर भी 50 लाख रु. मिलेंगे. स्थायी आंशिक विकलांगता पर 30 लाख रु., वायुयान दुर्घटना पर 01 करोड़ रु., व्यक्तिगत दुर्घटना में मृत्यु होने पर बच्चों के उच्चतर शिक्षा के लिए 10 लाख रु., अविवाहित बच्चियों के विवाह के लिए 10 लाख रु. मिलेंगे. यही नहीं नक्सली हिंसा या अपराधियों द्वारा घात लगाकर हमले में मारे जाने पर शहीद के आश्रितों को 10 लाख रु. मिलने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ेंः व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड, आईसी 4 ने किया आगाह, पुलिस जुटी ट्रेनिंग में
इस एमओयू के तहत एसबीआई की ओर से सभी पुलिसकर्मियों को रूपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा दुर्घटना में मौत होने पर 10 लाख रु. का अतिरिक्त बीमा कवर मिलेगा. सभी बीमा सुविधाएं एसबीआई द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के तहत खाता धारकों को निशुल्क मुहैया उपलब्ध कराया जाएगा. इस एमओयू पर पुलिस महानिदेशक की ओर से पुलिस उपमहानिदेशक बजट डॉ शम्स तबरेज और एसबीआई की ओर से डीजीएम देवेश मित्तल ने रांची जोनल कार्यालय में हस्ताक्षर किया. दोनों ने एक दूसरे को दस्तावेज की कॉपी सौंपी.
एमओयू के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय मुरारी लाल मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक अभियान आनंद राव लाटकर, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार अखिलेश झा, पुलिस महानिरीक्षण अभियान अमोल वेणुकांत होमकर समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान झारखंड पुलिस एसोसिएशन, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन, झारखंड चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि समेत एसबीआई के कई पदाधिकारी मौजूद थे.