रांचीः रांची विश्वविद्यालय और पीजी विभागों के साथ-साथ कॉलेजों में अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन इसमें कई त्रुटियां पाई गईं हैं, जिसे लेकर लगातार कर्मचारी आंदोलनरत हैं. इसी के मद्देनजर आंदोलित कर्मचारियों ने वीसी को एक ज्ञापन सौंपा है.
इसे भी पढ़ें- आरयू सिंडिकेट की बैठक, विश्वविद्यालय कैंपस में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव
वरीयता लिस्ट में विसंगतियां
साइंस के डीन डॉ ज्योति कुमार की अध्यक्षता वाली कमेटी की ओर से कर्मचारियों की वरीयता लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में कई विसंगतियां हैं. कर्मचारियों की मानें तो अपने सगे संबंधी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से यह लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में कॉलेज कर्मचारियों के नाम गायब हैं.
मारवाड़ी कॉलेज की ओर से 70 अनुबंध कर्मियों की लिस्ट भेजी गई थी, जिसमें 95 फीसदी का नाम गायब कर दिया गया है. जबकि अधिकतर कर्मचारी स्थाई नियुक्ति को लेकर अहर्ता पूरा कर रहे हैं. इसके बावजूद उनका नाम सूची से गायब कर देना यह नियम संगत नहीं है. इसको लेकर अनुबंध कर्मियों में काफी आक्रोश है.
शनिवार को सीनेटर पवन जेडिया के नेतृत्व में कर्मचारियों ने वीसी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सूची की गड़बड़ियों के बारे में अवगत कराया है. वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन ने चेतावनी दी कि सूची के गड़बड़ियों को अगर सुधारा नहीं गया तो अनुबंध कर्मचारी कर्मचारी उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.