ETV Bharat / state

Bokaro Muharram Accident: मुहर्रम में हादसे के बाद अलर्ट पर प्रशासन, बड़े ताजिया वाली रूट पर काटी गई बिजली - issued instructions to keep electricity off

बोकारो जिले में मुहर्रम के दौरान हुए हादसे के बाद प्रशासन अर्लट मोड पर है. इसको लेकर अब बड़े तजिया वाले रूट में बिजली बाधित रहेगी.

Jharkhand Administration on alert
बोकारो मुहर्रम हादसे के बाद अलर्ट पर प्रशासन
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 11:52 AM IST

रांची: झारखंड के बोकारो जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए हादसे के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सरकार के द्वारा एक बार फिर से स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि पूरे राज्य में ताजिया निकलने के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए. झारखंड में अब ताजिया निकलने के समय बिजली कटी रहेगी. रात के समय रोशनी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुहर्रम के जुलूस में पसरा मातम! हाई टेंशन तार से सटा ताजिया, हादसे में 4 की मौत, कई लोग झुलसे

अलर्ट पर रहे प्रशासन: जैसे ही बोकारो से यह खबर आई कि ताजिया में करंट लगने की वजह से आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद सरकार की तरफ से तुरंत यह आदेश जारी किया है कि राज्य के बाकी हिस्सों में विशेष सतर्कता बरती जाए. राज्य के वरीय अधिकारियों ने फोन पर ही सभी जिलों के एसपी और डीसी को ऐसी घटना कहीं ना घटे इसके लिए विशेष इंतजाम करने को कहा है.

जुलूस के समय पावरकट: झारखंड के सभी जिले जहां मुहर्रम का जुलूस निकलेगा. इस दौरान अब सभी क्षेत्रों में बिजली कटी रहेगी. रांची के ग्रामीण हिस्सों में सुबह से ही बिजली बंद कर दी गई है. चुकी ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम का जुलूस निकलने लगा है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली की सप्लाई बंद करवा दी है.

पूर्व से जारी है आदेश: रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि पूर्व की हुई बैठकों में ही यह निर्णय ले लिया गया था कि राजधानी रांची सहित रेंज के सभी जिलों में जुलूस रूट पर बिजली की व्यवस्था बंद रहेगी. शनिवार की सुबह बोकारो में हुई घटना के बाद एक बार फिर से रेंज के सभी डीसी और पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में इसे लेकर सतर्कता बरतना शुरू कर चुके हैं. खासकर वैसे सभी इलाके जहां से बड़े ताजिया निकलेंगे. ऐसे इलाकों में किसी भी कीमत पर बिजली बहाल नहीं होने की हिदायत दी गई है.

वैकल्पिक रोशनी व्यवस्था: राजधानी रांची सहित दूसरे जिलों में शाम के समय निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस के लिए वैकल्पिक रोशनी की व्यवस्था की गई है. नगर निगम के द्वारा जगह-जगह जरनेटर लगाया गया है. ताकि अंधेरे के दौरान जुलूस में शामिल लोगों को कोई भी दिक्कत ना हो. वरीय पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जब तक जुलूस अपने-अपने गंतव्य तक ना लौट जाए तब तक बिजली की आपूर्ति शुरू ना की जाए.

रांची: झारखंड के बोकारो जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए हादसे के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सरकार के द्वारा एक बार फिर से स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि पूरे राज्य में ताजिया निकलने के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए. झारखंड में अब ताजिया निकलने के समय बिजली कटी रहेगी. रात के समय रोशनी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुहर्रम के जुलूस में पसरा मातम! हाई टेंशन तार से सटा ताजिया, हादसे में 4 की मौत, कई लोग झुलसे

अलर्ट पर रहे प्रशासन: जैसे ही बोकारो से यह खबर आई कि ताजिया में करंट लगने की वजह से आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद सरकार की तरफ से तुरंत यह आदेश जारी किया है कि राज्य के बाकी हिस्सों में विशेष सतर्कता बरती जाए. राज्य के वरीय अधिकारियों ने फोन पर ही सभी जिलों के एसपी और डीसी को ऐसी घटना कहीं ना घटे इसके लिए विशेष इंतजाम करने को कहा है.

जुलूस के समय पावरकट: झारखंड के सभी जिले जहां मुहर्रम का जुलूस निकलेगा. इस दौरान अब सभी क्षेत्रों में बिजली कटी रहेगी. रांची के ग्रामीण हिस्सों में सुबह से ही बिजली बंद कर दी गई है. चुकी ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम का जुलूस निकलने लगा है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली की सप्लाई बंद करवा दी है.

पूर्व से जारी है आदेश: रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि पूर्व की हुई बैठकों में ही यह निर्णय ले लिया गया था कि राजधानी रांची सहित रेंज के सभी जिलों में जुलूस रूट पर बिजली की व्यवस्था बंद रहेगी. शनिवार की सुबह बोकारो में हुई घटना के बाद एक बार फिर से रेंज के सभी डीसी और पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में इसे लेकर सतर्कता बरतना शुरू कर चुके हैं. खासकर वैसे सभी इलाके जहां से बड़े ताजिया निकलेंगे. ऐसे इलाकों में किसी भी कीमत पर बिजली बहाल नहीं होने की हिदायत दी गई है.

वैकल्पिक रोशनी व्यवस्था: राजधानी रांची सहित दूसरे जिलों में शाम के समय निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस के लिए वैकल्पिक रोशनी की व्यवस्था की गई है. नगर निगम के द्वारा जगह-जगह जरनेटर लगाया गया है. ताकि अंधेरे के दौरान जुलूस में शामिल लोगों को कोई भी दिक्कत ना हो. वरीय पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जब तक जुलूस अपने-अपने गंतव्य तक ना लौट जाए तब तक बिजली की आपूर्ति शुरू ना की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.