रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ दी गई है. स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए रांची जिला बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 31 मई तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे. इस दौरान अधिवक्ता फिजिकल और वर्चुअल रूप से काम नहीं करेंगे, ताकि एसोसिएशन के सदस्यों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
यह भी पढ़ेंःकोरोना खौफः 25 मई तक अदालती कार्य बंद रखने की मांग, रांची जिला बार एसोसिएशन ने लगाई गुहार
जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री ने कहा कि राजधानी रांची में संक्रमण का खतरा अधिक है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से जिला बार एसोसिएशन के 2-3 सदस्यों का प्रतिदिन करोना संक्रमण से निधन हो रहा था, जो अत्यंत दुखद था. न्यायिक कार्य बंद करने से सदस्यों के संक्रमण होने और मृत्यु दर में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि अब भी कई सदस्य संक्रमित है, जिनका इलाज चल रहा है.
31 मई को फिर लिया जाएगा निर्णय
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मई तक न्यायिक कार्य बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में कार्य करने संबंधी निर्णय एसोसिएशन की ओर से 31 मई को निर्णय लिया जाएगा.