ETV Bharat / state

अगले 7 दिनों तक अदालती कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे अधिवक्ता, बार काउंसिल ने लिया निर्णय - Jharkhand State Bar Council

झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस संक्रमण से निजात पाने के लिए स्टेट बार काउंसिल ने अगले 7 दिनों तक सभी अधिवक्ताओं को अदालती कार्यवाही से अलग रहने का निर्देश जारी किया है.

Advocate will not participate in court proceedings for next 7 days
अगले 7 दिनों तक अदालती कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे अधिवक्ता
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:07 PM IST

रांची: कोविड-19 संक्रमण को लेकर झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा की अध्यक्षता में स्टेट बार काउंसिल की बैठक रविवार 18 अप्रैल को की गई. बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और संक्रमण की चपेट में आते अधिवक्ताओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-देवघरः बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बार काउंसिल ने लिया निर्णय, अगले आदेश तक बार भवन को किया बंद

7 दिनों तक अदालती कार्यवाही बंद करने के निर्देश

झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और जिस तरह से स्वास्थ्य सुविधा ठीक ढंग से उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसी परिस्थिति में अधिकांश अधिवक्ता और उनके सहयोगी संक्रमित हो गए हैं. इस संक्रमण से निजात पाने के लिए स्टेट बार काउंसिल ने अगले 7 दिनों तक सभी अधिवक्ताओं को अदालती कार्यवाही से पूर्ण रूप से अलग रहने के निर्देश जारी किए हैं.

नियम उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

काउंसिल के सचिव राजेश पांडे ने पत्र जारी कर सभी अधिवक्ताओं को यह सूचना दी है कि अगले 7 दिनों तक अधिवक्ता किसी भी तरीके से अदालती कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे. जो अधिवक्ता काउंसिल के निर्देश के खिलाफ किसी भी तरह की अदालती कार्रवाई में भाग लेंगे, उन पर काउंसिल की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 25 अप्रैल रविवार को फिर बैठक की जाएगी. संक्रमण को देखते हुए उसमें आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा, जिससे फिर अधिवक्ताओं को सूचित किया जाएगा.

रांची: कोविड-19 संक्रमण को लेकर झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा की अध्यक्षता में स्टेट बार काउंसिल की बैठक रविवार 18 अप्रैल को की गई. बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और संक्रमण की चपेट में आते अधिवक्ताओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-देवघरः बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बार काउंसिल ने लिया निर्णय, अगले आदेश तक बार भवन को किया बंद

7 दिनों तक अदालती कार्यवाही बंद करने के निर्देश

झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और जिस तरह से स्वास्थ्य सुविधा ठीक ढंग से उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसी परिस्थिति में अधिकांश अधिवक्ता और उनके सहयोगी संक्रमित हो गए हैं. इस संक्रमण से निजात पाने के लिए स्टेट बार काउंसिल ने अगले 7 दिनों तक सभी अधिवक्ताओं को अदालती कार्यवाही से पूर्ण रूप से अलग रहने के निर्देश जारी किए हैं.

नियम उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

काउंसिल के सचिव राजेश पांडे ने पत्र जारी कर सभी अधिवक्ताओं को यह सूचना दी है कि अगले 7 दिनों तक अधिवक्ता किसी भी तरीके से अदालती कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे. जो अधिवक्ता काउंसिल के निर्देश के खिलाफ किसी भी तरह की अदालती कार्रवाई में भाग लेंगे, उन पर काउंसिल की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 25 अप्रैल रविवार को फिर बैठक की जाएगी. संक्रमण को देखते हुए उसमें आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा, जिससे फिर अधिवक्ताओं को सूचित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.