रांची: स्वतंत्रता दिवस पर जिला बार एसोसिएशन भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सिविल कोर्ट में 50 साल वकालत पूरा करने वाले 27 वकीलों को रांची जिला बार एसोसिएशन ने सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-आजाद ने जम्मू कश्मीर कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
सम्मान समारोह में बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने कहा कि हम लोग 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस अवसर पर 50 साल की प्रैक्टिस पूरी करने वाले अधिवक्ताओं को आरडीबीए सम्मानित कर रहा है. यह बड़े हर्ष की बात है. सम्मानित होने वालों में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल के साथ राज कुमार साहू, जयपाल मेहता, देवेंद्र पाल सिंह, रत्नेश्वर चौधरी, मोहसीन अख्तर, शिशिर कुमार सिन्हा, सीता राम साह, दुर्लभ महतो, लेखानंद झा, श्रीकांत रॉय, पीएस खन्ना, पीपी सिन्हा, जय नाथ राम तिवारी, जमील उर रहमान, जगमोहन प्रसाद, मुरारीलाल मोदी, वीरेंद्र कुमार पोद्दार, पांडे बीएन राय, विजय कुमार, मदन मोहन राम तिवारी, रवि पी महतो, हरिहर राम, अवधेश कुमार लाल, जीपी विजयवर्गीय, केशव कुमार भगत शामिल हैं.
इन अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया गया. शॉल ओढ़ाकर सभी को सम्मानित किया गया. मौके पर बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.