रांचीः दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी के सभी पूजा पंडाल बनकर तैयार हो चुके हैं. सभी पूजा समिति पंडाल अपने-अपने पंडालों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. राजधानी के कोकर स्थित कोकर पूजा समिति भी अपने पंडाल को अंतिम रूप दे रहा है, लेकिन कोकर पूजा समिति को जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पंडाल पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. जिसपर पूजा समिति के लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं.
प्रशासन ने कोकर पूजा समिति को नोटिस देते हुए कहा कि 40 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया पंडाल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खतरा हो सकता है. वहज 40 फीट ऊंचाई पर पंडाल के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में होगी, उस लिहाज से पंडाल के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए खतरा हो सकता है. वहीं, पूजा समिति के लोगों का कहना है कि पंडाल के निर्माण से पहले ही जिला प्रशासन को सूचित किया गया था, लेकिन अंतिम वक्त पर इस तरह से प्रशासन का नोटिस जारी करना गलत है.
ये भी पढ़ें-डांडिया और गरबा में जमकर थिरके लोग, बेस्ट कपल डांस और बेहतरीन ड्रेसिंग को किया गया सम्मानित
पंडाल का निरीक्षण करने आए अंचलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से निरीक्षण किया गया है. देर शाम एसडीएम के निर्देश अनुसार निर्णय लिया जाएगा कि पंडाल को 40 फीट की ऊंचाई पर रखना है या फिर सुरक्षा के लिहाज से पंडाल दर्शन करने आए लोगों को ऊपर जाने से मना करना है.
वहीं, पंडाल घूमने आए लोगों ने भी कहा कि इतनी ऊंचाई पर बना पंडाल बेहद ही मनोरम दृश्य को दिखाता है. सुरक्षा के लिहाज से थोड़ी परेशानी जरूर आ रही है.