रांची: राजधानी में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन और रावण दहन के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिससे कि किसी भी तरह से शांतिपूर्ण वातावरण में कोई खलल न डाल सके. इसे लेकर जिले के डीसी और एसएसपी ने मूर्ति विसर्जन के लिए तालाबों और रावण दहन होने वाले स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
दुर्गा पूजा के दौरान 287 मजिस्ट्रेट पूजा पंडालों की निगरानी के लिए लगाए गए थे. वहीं, मूर्ति विसर्जन और रावण दहन के दौरान पूजा पंडाल, सड़क और रावण दहन के स्थान पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट समेत पुलिस बल तैनात रहेंगे. जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. शहर में मूर्ति विसर्जन के लिए तय किए गए रूट पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी, ताकि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो.
इसे भी पढ़ें:- रोहिणी के दुर्गा मंडप में उल्टी दिशा में विराजमान है गजोधर, जानिए पूरी कहानी
जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने मूर्ति विसर्जन को लेकर तालाब और उसके आस-पास साफ-सफाई से लेकर लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. वहीं, जिन तालाबों में मूर्ति विसर्जन होगा. वहां पर्याप्त मात्रा में एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी, ताकि किसी भी परिस्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
वहीं, एसएसपी अनीश गुप्ता ने सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. वह खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में बाइक दस्ता को तैनात किया गया है, ताकि वह भीड़ में भी मूवमेंट कर सके. एसपी ने कहा कि रावण दहन के दौरान मोरहाबादी मैदान, अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी मैदान, टाटीसिल्वे, एचईसी शालीमार बाजार और डोरंडा स्थित हुंडरू गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इन सभी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस जवान की तैनाती रहेगी. उन्होंने जानकारी दी कि पीसीआर पेट्रोलिंग गाड़ी और हाईवे पेट्रोलिंग को भी अलर्ट रहते हुए गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग झील में मूर्ति विसर्जन पर प्रशासन ने लगाई रोक, पानी प्रदूषित होने का डर
बता दें, कि मूर्ति विसर्जन 9 अक्टूबर को किए जाने का निर्णय पूजा समितियों ने लिया है. जिसमें राजस्थान मित्र मंडल, भारतीय युवक संघ, सत्य अमरलोक, ज्योति संगम,कला संगम, त्रिकोण हवन कुंड, चैती दुर्गा पूजा समेत कई पूजा पंडाल 9 अक्टूबर को 3:30 बजे मूर्ति विसर्जन के लिए निकलेंगे. इसके तहत विसर्जन जुलूस अपर बाजार होते हुए शहीद चौक फिर अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक होते हुए कोतवाली थाना के रास्ते बड़ा तालाब पहुंचेगा, जहां मां को विदाई दी जाएगी.