रांचीः एक बार फिर बढ़ती वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर रांची प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने खेलगांव का निरीक्षण किया. डीसी छवि रंजन ने कोविड केयर सेन्टर खेलगांव को क्रियाशील कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं सभी टावर का भी निरीक्षण किया गया.
यह भी पढ़ेंः कोच समेत 12 हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट स्थगित
विशेष रूप से बेड, साफ सफाई के सम्बंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.साथ ही शौचालय की भी समुचित व्यवस्था का जायजा लिया.
उन्होंने जगह-जगह आवश्यक कोविड गाइडलाइन से सम्बंधित आईईसी सामग्रियों को लगाने के निर्देश दिए. इसके अलावा सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड के सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने और बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण करने हेतु विस्तृत निर्देश दिया.
इस दौरान एसएसपी, डीडीसी, एसपी सिटी, एसडीएम, एडीएम नक्सल, डीआर सी एचचो, डीएसपी सिटी, एनडीसी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.