रांची: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. हादसा डोरंडा मछलीघर की ओर जाने वाले ओवरब्रिज पर हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें- यूपी: बाराबंकी में सड़क हादसा, 8 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
दरअसल कडरू से डोरंडा मछलीघर जाने वाली ओवरब्रिज पर एक बस अनियंत्रित हो गई. इस दौरान यहां से गुजर रहे स्कूटी सवार को बस ने चपेट में ले लिया. बस के धक्के से स्कूटी सवार 27 वर्षीय युवक आशीष कुमार पांडे और उसकी मां 50 वर्षीय आशा पांडे घायल हो गए. इसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया. महिला को गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया था, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये दोनों सिंहमोर लतमा रोड के रहने वाले हैं और घटना के वक्त कहीं जा रहे थे. हादसे में युवक के चेहरे और स्पाइन में गंभीर चोट आई है.