ETV Bharat / state

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर ABVP का प्रदर्शन, कहा- महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हो रही हत्या

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:50 PM IST

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध किया है. इसे लेकर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर पदर्शन किया गया और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर ABVP का प्रदर्शन
ABVP protested over arrest of Arnab Goswami in ranchi

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध किया है, साथ ही इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया है.

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गिरफ्तारी

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर महाराष्ट्र पुलिस की ओर से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गिरफ्तारी कर मीडिया का मुंह बंद कराने का काम किया जा रहा है. मीडिया की अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोट कर मीडिया को दबाने की साजिश रची जा रही है, जिसकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निंदा करती है. महाराष्ट्र सरकार में जिस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आजादी छीनी जा रही है. इससे यह साफ पता चलता है कि महाराष्ट्र के आम जनमानस का क्या हाल होता होगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की याचिका खारिज, निचली अदालत का फैसला बरकरार

महाराष्ट्र सरकार का नकली चेहरा उजागर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कहा गया कि हाल ही में सुशांत केस में जिस प्रकार अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस के रवैए के खिलाफ खुलकर सामने आए और दोनों का चेहरा उजागर किया. उसी को लेकर अर्नव गोस्वामी से बदला लिया जा रहा है. जिस प्रकार से अर्नव गोस्वामी और उनके बेटे की गिरफ्तारी करते समय पीटा गया है, वह अमानवीय है. मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री यगवाल्क्य शुक्ल, प्रताप सिंह, जिला संयोजक अनिकेत, रोहित दुबे, अंकित, प्रेम प्रतीक, नीरज, रवि अग्रवाल, सुभम पुरोहित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध किया है, साथ ही इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया है.

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गिरफ्तारी

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर महाराष्ट्र पुलिस की ओर से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गिरफ्तारी कर मीडिया का मुंह बंद कराने का काम किया जा रहा है. मीडिया की अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोट कर मीडिया को दबाने की साजिश रची जा रही है, जिसकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निंदा करती है. महाराष्ट्र सरकार में जिस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आजादी छीनी जा रही है. इससे यह साफ पता चलता है कि महाराष्ट्र के आम जनमानस का क्या हाल होता होगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की याचिका खारिज, निचली अदालत का फैसला बरकरार

महाराष्ट्र सरकार का नकली चेहरा उजागर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कहा गया कि हाल ही में सुशांत केस में जिस प्रकार अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस के रवैए के खिलाफ खुलकर सामने आए और दोनों का चेहरा उजागर किया. उसी को लेकर अर्नव गोस्वामी से बदला लिया जा रहा है. जिस प्रकार से अर्नव गोस्वामी और उनके बेटे की गिरफ्तारी करते समय पीटा गया है, वह अमानवीय है. मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री यगवाल्क्य शुक्ल, प्रताप सिंह, जिला संयोजक अनिकेत, रोहित दुबे, अंकित, प्रेम प्रतीक, नीरज, रवि अग्रवाल, सुभम पुरोहित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.