रांचीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश पांडे से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय में संचालित चांसलर पोर्टल की समस्याएं बताईं
एबीवीपी ने कुलपति को बताया कि चांसलर पोर्टल के जरिए लिए जा रहे आवेदन में अनेक प्रकार की गड़बड़ी सामने आ रही है. अभाविप रांची महानगर के मंत्री कुमार दुर्गेश ने बताया की अभाविप पूर्व में भी चांसलर पोर्टल की समस्याओं को उठा चुकी है. उन्होंने विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर चिंता जताई.
ये भी पढ़ें-ABVP की JNU ईकाई मना रही स्वतंत्रता पखवाड़ा, स्वतंत्रता सेनानियों को किया जाएगा याद
एबीवीपी ने परेशानियां बताईं
एबीवीपी के सदस्यों ने फॉर्म भरने की प्रक्रिया में पेज के लिंक के डाउन होने, फॉर्म भरने में 45 से 50 मिनट का समय लगने, किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए एडिट का ऑप्शन न खुलने की समस्या बताई. उन्होंने कहा कि इसके कारण छात्रों को मामूली बात पर दोबारा शुल्क देकर फॉर्म भरना पड़ रहा है . इससे छात्रों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. सदस्यों ने मांग की कि दूसरे विश्वविद्यालयों की तरह रांची विश्वविद्यालय को भी अपने विश्वविद्यालय के पोर्टल के माध्यम से आवेदन लेना चाहिए, जिससे विश्वविद्यालय की स्वायत्तता बनी रहे.
समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
कुलपति रमेश पांडे ने एबीवीपी के सदस्यों से कहा कि चांसलर पोर्टल की समस्याओं का सुधार कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि चांसलर पोर्टल से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए राजभवन से भी संपर्क कर सकते हैं. इस पर अभाविप सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे.