ETV Bharat / state

रांचीः 94 शिक्षकों को प्रोन्नति का दिया गया लाभ, जेपीएससी ने लगाई मुहर - शिक्षकों के प्रोन्नति का मामला

रांची में जेपीएससी की ओर से शिक्षकों के प्रोन्नति का मामले को क्लियर कर दिया गया है. कुल 98 मामले में 94 शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला साफ कर दिया गया है. वहीं रांची विवि में 13 शिक्षकों पर सहमति दी गई है.

94 teachers were given benefit of promotions
94 शिक्षकों को प्रोन्नति का दिया गया लाभ
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:58 AM IST

रांचीः जेपीएससी की ओर से शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले को क्लियर कर दिया गया है. कुल 98 मामले में 94 शिक्षकों का प्रोन्नति का मामला साफ कर दिया गया है. इसे लेकर जेपीएससी ने लिस्ट जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई


विभिन्न विवि के शिक्षक

इनमें रांची विश्वविद्यालय के 20 सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 14, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के आठ शिक्षकों को डेट शिफ्टिंग में प्रोन्नति मिली है. ऐसे शिक्षक कुल 42 हैं. जबकि नियुक्ति पर विनोबा भावे विवि के 23 शिक्षक, रांची विवि में 13 शिक्षक पर सहमति दी गई है. रांची विश्वविद्यालय के साथ-साथ विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छह और कोल्हान विश्वविद्यालय के 7 शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ मिला है. इसके साथ ही व्याख्याता से वरीय व्याख्याता का लाभ भी जेपीएससी की ओर से दिया गया है. इसमें योगदा सत्संग कॉलेज के 5 शिक्षकों का नाम शामिल है. बता दें कि कुल 98 शिक्षकों में से 94 शिक्षकों को विभिन्न सेवा संवर्ग में लाभ दिया गया है. वर्षों से यह मामला जेपीएससी में अटका पड़ा था. अब जाकर इसे क्लियर कर लिया गया है.

इन वर्गों में लाभ

14 शिक्षकों को व्याख्याता से रीडर बनाया गया है. एक शिक्षक को रीडर से प्रोफेसर, 32 शिक्षकों की नियुक्ति पर सहमति हुई है. वहीं डेट शिफ्टिंग और रीडर में भी 24 शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है. 14 शिक्षकों को वरीय व्याख्याता वेतनमान से प्रवर कोटी का लाभ दिया गया है. जबकि 2 शिक्षकों को डबल डेट शिफ्टिंग और प्रोन्नति का लाभ मिला है.

रांचीः जेपीएससी की ओर से शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले को क्लियर कर दिया गया है. कुल 98 मामले में 94 शिक्षकों का प्रोन्नति का मामला साफ कर दिया गया है. इसे लेकर जेपीएससी ने लिस्ट जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई


विभिन्न विवि के शिक्षक

इनमें रांची विश्वविद्यालय के 20 सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 14, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के आठ शिक्षकों को डेट शिफ्टिंग में प्रोन्नति मिली है. ऐसे शिक्षक कुल 42 हैं. जबकि नियुक्ति पर विनोबा भावे विवि के 23 शिक्षक, रांची विवि में 13 शिक्षक पर सहमति दी गई है. रांची विश्वविद्यालय के साथ-साथ विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छह और कोल्हान विश्वविद्यालय के 7 शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ मिला है. इसके साथ ही व्याख्याता से वरीय व्याख्याता का लाभ भी जेपीएससी की ओर से दिया गया है. इसमें योगदा सत्संग कॉलेज के 5 शिक्षकों का नाम शामिल है. बता दें कि कुल 98 शिक्षकों में से 94 शिक्षकों को विभिन्न सेवा संवर्ग में लाभ दिया गया है. वर्षों से यह मामला जेपीएससी में अटका पड़ा था. अब जाकर इसे क्लियर कर लिया गया है.

इन वर्गों में लाभ

14 शिक्षकों को व्याख्याता से रीडर बनाया गया है. एक शिक्षक को रीडर से प्रोफेसर, 32 शिक्षकों की नियुक्ति पर सहमति हुई है. वहीं डेट शिफ्टिंग और रीडर में भी 24 शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है. 14 शिक्षकों को वरीय व्याख्याता वेतनमान से प्रवर कोटी का लाभ दिया गया है. जबकि 2 शिक्षकों को डबल डेट शिफ्टिंग और प्रोन्नति का लाभ मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.