रांची: झारखंड में 90 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला और पदस्थापन हुआ है. इस बाबत ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. जारी अधिसूचना में पावन आशीष लकड़ा को रांची जिला के सिल्ली प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-कोयलांचल में बढ़ता कोरोना, डॉक्टरों की कमी को देखते हुए निजी डॉक्टरों को अब दी गई ट्रेनिंग
वहीं, लेखराज नाग को खलारी का बीडीओ बनाया गया है. नम्रता जोशी को बुढ़मो का बीडीओ बनाया गया है. सुलेमान मुंडारी को मांडर का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है और नामकुम के प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल को बनाया गया है.