रांची: तीसरे चरण के मतदान के लिए जिले के तहत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. ऐसे में पांचों विधानसभा क्षेत्र में से कांके विधानसभा क्षेत्र से सिर्फ एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है, जबकि अन्य 4 विधानसभा क्षेत्रों में स्क्रूटनी के बाद बचे 75 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी रामनाथ राम ने लिया नाम वापस
कांके विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रामनाथ राम ने नाम वापस लिया है. ऐसे में कांके में अब 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. हटिया में किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है और 22 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. उसी तरह सिल्ली में 15, खिजरी में 14 और रांची में 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कलेक्ट्रेट में पांचों विधानसभा क्षेत्र के आरओ ने इसकी जानकारी मीडिया से साझा की.
ये भी पढ़ें-48 घंटे में 'दुश्मन' का सफाया करने मैदान में उतरेगी भारतीय सेना! पाकिस्तान की फूली सांसे
फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण
शुक्रवार से फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरण करने का काम सभी आरओ अपने विधानसभा क्षेत्र में शुरू करेंगे, ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही सभी आरओ की ओर से अपने प्रखंड में कंट्रोल रूम बनाया गया है. रांची विधानसभा क्षेत्र के आरओ और सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि सभी को सिंबल भी अलॉट कर दिया गया है. इसके साथ ही रांची विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय खड़े पवन शर्मा को कप प्लेट, जबकि इफ्तेखार हसन खान को गैस सिलेंडर का सिंबल दिया गया है.
वोटर्स को किए जाएंगे क्रॉस कॉल
मिश्रा ने बताया कि इस बार मतदान पर्ची की रिसीविंग भी ली जाएगी और बीएलओ की ओर से मतदान पर्ची पहुंचाई गई है या नहीं, इसके लिए क्रॉस कॉल भी वोटर्स को किए जाएंगे, साथ ही रेंडमली मतदान पर्ची के लिए चेकिंग भी की जाएगी. उन्होंने आचार संहिता उल्लंघन के मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 10 कंप्लेन आए हैं और 10 को शो-कॉज किया गया है, जबकि 2 मामले में एफआईआर दर्ज किए गए हैं. ऐसे में 5 विधानसभा क्षेत्र में खड़े प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण, 189 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे लगभग 38 लाख मतदाता
रांची विधानसभा क्षेत्र सीपी सिंह बीजेपी, नेहा सोनी बीएसपी, महुआ माजी जेएमएम, राजेश कुमार पांडे एआईटीएमसी, वर्षा गाड़ी आजसू, सुनील कुमार गुप्ता जेवीएम, ज्योति भेंगरा राष्ट्रीय महिला पार्टी, दिनेश सोनी एलजेपी, राजन कुमार सिंह आप, संजय सहाय जदयू, इफ्तेखार हसन खान निर्दलीय और पवन कुमार शर्मा निर्दलीय.
हटिया विधानसभा क्षेत्र से अजय नाथ शाहदेव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नवीन जायसवाल बीजेपी, भरत काशी आजसू, शोभा यादव जेवीएम, सुभाष मुंडा सीपीआईएम, अब्दुल्लाह अजहर अंसारी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, अभिमन्यु कुमार जेएमएम, उलगुलान अम्मारुला सपा, आलोक शरण प्रसाद आप, एनुल हक जदयू, उर्मिला यादव नागरिक अधिकार पार्टी, मिंटू पासवान सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया, राजेंद्र प्रसाद साहू सदन विकास पार्टी, स्वस्तिका कुमारी पीपीआई, अनुज कुमार शर्मा निर्दलीय, अरुण तिवारी निर्दलीय, एनुल अंसारी निर्दलीय, निरंजन कुमार महतो निर्दलीय, यादराम साहू निर्दलीय, वासवी किड़ो निर्दलीय, विजय सिंह निर्दलीय, श्री भगवान सिंह निर्दलीय
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण, 189 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे लगभग 38 लाख मतदाता
कांके विधानसभा क्षेत्र से अवधेश बैठा बसपा, कमलेश राम जेवीएम, रामजीत गंजू आजसू, समरी लाल बीजेपी, सुरेश कुमार बैठा इंडियन नेशनल कांग्रेस, अशोक कुमार नाग जदयू, आरती कुमारी नायक भाकपा माले, आशीष कुमार राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी, राजन नायक, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, शंकर प्रसाद लोजपा, संतोष कुमार राष्ट्रीय जय हिंद पार्टी और सुरेंद्र मिर्धा लोक जन विकास मोर्चा
खिजरी विधानसभा क्षेत्र से अंतू तिर्की जेवीएम, प्रफुल्ल लिंडा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, राजेश कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस, रामकुमार पाहन भाजपा, रामधन बेदिया आजसू, जगन्नाथपुर उरांव कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, प्रिया बड़ाईक नागरिक अधिकार मंच पार्टी, प्रीतम सांड लोहरा रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया, बंधन उराव पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, मदन टूटी अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, मार्सेला खलखो राष्ट्रीय महिला पार्टी, सियोन तिर्की लोक जन विकास मोर्चा, सुनील विल्सन केरकेट्टा झारखंड पार्टी और सरिता तिर्की निर्दलीय
ये भी पढ़ें-JMM ने साधा गृह मंत्री अमीत शाह पर निशाना, कहा- BJP की शुरू हो गई है उल्टी गिनती
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उमेश महतो जेवीएम, नंदकुमार राम बीएसपी, विश्व देव सिंह मुंडा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, सीमा देवी झामुमो, सुदेश कुमार महतो आजसू, अनिल कुमार महतो पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, कीनू राम बेदिया झारखंड पार्टी, नरेश चंद्र काजी प्रोटिस्ट सर्व समाज, प्रहलाद महतो स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी, सुमित कुमार प्रोटिस्ट ब्लॉक इंडिया, राजेश्वर महतो आदिवासी किसान मजदूर पार्टी, अमित कुमार निर्दलीय, दीपक कुमार मांझी निर्दलीय, देवेंद्र नाथ महतो निर्दलीय, सुनील कुमार महतो निर्दलीय