रांचीः झारखंड हाई कोर्ट परिसर में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के बाद मुख्य न्यायाधीश ने सभी बधाई दी. समारोह में हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश के साथ साथ न्यायिक पदाधिकारी, वकील और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया. इसके साथ ही झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यालय, डोरंडा स्थित न्याय सदन और झारखंड जुडिशियल एकेडमी में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए.
झारखंड विधानसभा में ध्वजारोहणः झारखंड विधानसभा परिसर में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने तिरंगा फहराया. सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. ध्वजारोहण से पहले स्पीकर रवीद्रनाथ महतो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की.