रांची: राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी अपनी 71वीं वर्षगांठ मना रही है. हर साल नवंबर महीने के आखिरी रविवार को एनसीसी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में एनसीसी के कई वरीय अधिकारी शामिल हुए. जहां युवाओं को प्रेरित करने और देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
एनसीसी की स्थापना 1948 में की गई थी. उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निर्देशों के तहत मनाया गया. उन्होंने ही सबसे पहले एनसीसी दिवस मनाने का प्रावधान शुरू किया था. इसी के तहत प्रतिवर्ष नवंबर के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रावधान तय किया गया था. इस दिन एनसीसी मुख्यालय दिल्ली की ओर से निर्देश के तहत एनसीसी कैडेट अपने विभिन्न विंग में शक्ति प्रदर्शन करते हैं और इस विशेष दिवस को मनाते हैं.
इसे भी देखें- शादी समारोह में खाना खाने के बाद 150 लोग बीमार, 10 लोगों की हालत गंभीर
बता दें कि आज देशभर के राष्ट्रीय कैडेट कोर में करीब 14 लाख कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. एनसीसी का ध्येय एकता और अनुशासन है. रविवार को रांची में भी एनसीसी दिवस को लेकर काफी उत्साह का माहौल देखा गया. डीएसपीएमयू में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर एनसीसी दिवस को मनाया गया, जहां सेना के अधिकारी, डीएसपीएमयू के कुलपति, छात्र समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी. वहीं, इस मौके पर एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड ने एक साइकिल साहसिक अभियान का आयोजन किया. जिसके तहत लगभग 4700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह प्रतियोगिता रांची और हजारीबाग ग्रुप कैडेट की ओर से की जा रही है, जो काफी साहसिक प्रतिस्पर्धा है.