ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022: पहले चरण में 70 फीसदी वोटिंग का अनुमान, अंतिम आंकड़े जारी होना बाकी - पहले चरण का मतदान

पंचायत चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण में 70 फीसदी वोटिंग का अनुमान है. हालांकि अंतिम आंकड़े जारी होना बाकी हैं.

पंचायत चुनाव 2022
author img

By

Published : May 14, 2022, 6:16 PM IST

Updated : May 14, 2022, 7:50 PM IST

रांचीः पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70 फीसदी से अधिक मतदान होने का अनुमान है. 2015 के चुनाव में 74.49% मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार मतदान की फाइनल रिपोर्ट जिलों से आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद आंकड़े जारी किए जाएंगे. लेकिन अनुमान है कि 70 फीसदी से अधिक मतदान पहले चरण में हुआ है.


ये भी पढ़ें-राज्य निर्वाचन आयोग से बीजेपी ने की चतरा डीसी की शिकायत, आयोग ने डीसी से मांगा जवाब

झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है.सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लग गईं थी जो मतदान समाप्त होने यानी दोपहर तीन बजे तक दिखीं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए थे, जिस वजह से कोई खास वारदात नहीं हुई और राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में लोग खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे. शायद यही वजह है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70 फीसदी से अधिक मतदान होने का अनुमान है. हालांकि 2015 के चुनाव में 74.49% मतदान हुआ था.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद का बयान

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार मतदान की फाइनल रिपोर्ट जिलों से आने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे, मगर संभावना यह है कि 70 फीसदी से अधिक मतदान पहले चरण में हुआ होगा. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न पर राज्य की जनता के प्रति आभार जताया. स्ट्रांग रूम में बैलेट बॉक्स सुरक्षित रखे जाने की बात कहते हुए सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के अलावे स्ट्रांग रूम सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि स्ट्रांग रूम के बाहर रह सकते हैं.

मतपत्रों में त्रुटिपूर्ण छपाई पर आयोग गंभीरः राज्य निर्वाचन आयोग में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से सुबह से ही आयोग के अधिकारी मतदान पर नजर बनाकर रखे थे. मतदान के दौरान त्रुटिपूर्ण बैलेट पेपर की खबर आती रही. सबसे हास्यास्पद तो तब हुआ जब सिमडेगा में मतदान के अंतिम समय में इस तरह की शिकायत आयोग तक पहुंची. बोकारो, सरायकेला-खरसावां, चतरा आदि जिलों के कई मतदान केंद्रों से भी ये शिकायत आती रही, जिस पर आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए इसकी जांच कराने का फैसला किया है.

निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार जो भी लोग इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उस पर आयोग कार्रवाई करेगा. इन सबके बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने बोकारो के गोमिया प्रखंड के स्वांग दक्षिणी मतदान केंद्र संख्या 208, 209 के पंचायत समिति सदस्य का मतदान स्थगित कर दिया है. इसके अलावा चतरा के प्रतापपुर ब्लॉक वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य का चुनाव स्थगित कर दिया है. इन सारे जगहों में त्रुटिपूर्ण मतपत्र के कारण मतदान फिर से 16 मई को कराया जाएगा.

रांचीः पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70 फीसदी से अधिक मतदान होने का अनुमान है. 2015 के चुनाव में 74.49% मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार मतदान की फाइनल रिपोर्ट जिलों से आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद आंकड़े जारी किए जाएंगे. लेकिन अनुमान है कि 70 फीसदी से अधिक मतदान पहले चरण में हुआ है.


ये भी पढ़ें-राज्य निर्वाचन आयोग से बीजेपी ने की चतरा डीसी की शिकायत, आयोग ने डीसी से मांगा जवाब

झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है.सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लग गईं थी जो मतदान समाप्त होने यानी दोपहर तीन बजे तक दिखीं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए थे, जिस वजह से कोई खास वारदात नहीं हुई और राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में लोग खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे. शायद यही वजह है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70 फीसदी से अधिक मतदान होने का अनुमान है. हालांकि 2015 के चुनाव में 74.49% मतदान हुआ था.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद का बयान

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार मतदान की फाइनल रिपोर्ट जिलों से आने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे, मगर संभावना यह है कि 70 फीसदी से अधिक मतदान पहले चरण में हुआ होगा. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न पर राज्य की जनता के प्रति आभार जताया. स्ट्रांग रूम में बैलेट बॉक्स सुरक्षित रखे जाने की बात कहते हुए सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के अलावे स्ट्रांग रूम सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि स्ट्रांग रूम के बाहर रह सकते हैं.

मतपत्रों में त्रुटिपूर्ण छपाई पर आयोग गंभीरः राज्य निर्वाचन आयोग में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से सुबह से ही आयोग के अधिकारी मतदान पर नजर बनाकर रखे थे. मतदान के दौरान त्रुटिपूर्ण बैलेट पेपर की खबर आती रही. सबसे हास्यास्पद तो तब हुआ जब सिमडेगा में मतदान के अंतिम समय में इस तरह की शिकायत आयोग तक पहुंची. बोकारो, सरायकेला-खरसावां, चतरा आदि जिलों के कई मतदान केंद्रों से भी ये शिकायत आती रही, जिस पर आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए इसकी जांच कराने का फैसला किया है.

निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार जो भी लोग इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उस पर आयोग कार्रवाई करेगा. इन सबके बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने बोकारो के गोमिया प्रखंड के स्वांग दक्षिणी मतदान केंद्र संख्या 208, 209 के पंचायत समिति सदस्य का मतदान स्थगित कर दिया है. इसके अलावा चतरा के प्रतापपुर ब्लॉक वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य का चुनाव स्थगित कर दिया है. इन सारे जगहों में त्रुटिपूर्ण मतपत्र के कारण मतदान फिर से 16 मई को कराया जाएगा.

Last Updated : May 14, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.