ETV Bharat / state

RU में 7 दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत, कुलपति ने किया उद्घाटन - रांची विश्वविधालय में 7 दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत

यूजीसी, मानव संसाधन विकास केंद्र और रांची विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत हुई. इस विषय का कोर्स "योग एंड बैलेंस" है. इस कोर्स में विदेशों से भी रिसोर्स पर्सन अपने अनुभव को सभी शिक्षकों के साथ साझा करेंगे.

RU में 7 दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत
7 day short term course Started at RU in ranchi
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:59 PM IST

रांची: यूजीसी, मानव संसाधन विकास केंद्र और रांची विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत हुई, जिसका विषय "योग एंड बैलेंस" है. कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडे ने इस कोर्स का उद्घाटन किया.

8 राज्यों के प्रतिभागी हो रहे हैं शामिल

इस अवसर पर कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा कि वेबिनार के माध्यम से आयोजित सात दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स में योग और स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर आधारित शिक्षा है, जिसमें भारत के 8 राज्यों के प्रतिभागी शामिल हो रहे है. उन्होंने कहा कि यह कोर्स जीवन जीने की कला को सीखने में लाभप्रद होगा. इस शॉर्ट टर्म कोर्स में विदेशों से भी रिसोर्स पर्सन अपने अनुभव को सभी शिक्षकों को बताएंगे. कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ आनंद कुमार ठाकुर की मानें तो इस कोर्स में थाईलैंड विश्वविद्यालय, एस व्यासा विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन, जादवपुर विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान और श्री श्री विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के विशेषज्ञ अपनी बातों को रखेंगे.

ये भी पढ़ें-नेतरहाट के छात्र रहे राकेश अस्थाना बने बीएसएफ में डीजी, जानें उनकी उपलब्धि

योग समस्याओं का करता है जल्द निदान

पहले टेक्निकल सत्र में रांची विश्वविद्यालय योग विभाग के शिक्षक मनोज सोनी ने सभी को भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारियों में एक्यूप्रेशर और योग से इलाज की प्रक्रियाओं को समझाते हुए कहा की योग समस्याओं का जल्द निदान करता है. लगातार दो सत्रों में स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान विश्वविद्यालय के रिसर्च डायरेक्टर डॉ मंजूनाथ ने योग विज्ञान के विभिन्न स्वरूपों और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से रिसर्च की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि विश्व के बड़े-बड़े विश्वविद्यालय जैसे कि ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, हार्वर्ड और एमआईटी भारत के विश्वविद्यालयों के साथ आकर योग के रिसर्च में सक्रियता से भाग ले रहे हैं. बुधवार को अगस्त 2020 को चार टेक्निकल सत्रों में डॉ बीबी राय, डॉ संजीव मिर्धा, डॉ दिनेश प्रसाद स्वैन और डॉ प्रसन्ना डेविड योग के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात को रखेंगे.

रांची: यूजीसी, मानव संसाधन विकास केंद्र और रांची विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत हुई, जिसका विषय "योग एंड बैलेंस" है. कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडे ने इस कोर्स का उद्घाटन किया.

8 राज्यों के प्रतिभागी हो रहे हैं शामिल

इस अवसर पर कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा कि वेबिनार के माध्यम से आयोजित सात दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स में योग और स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर आधारित शिक्षा है, जिसमें भारत के 8 राज्यों के प्रतिभागी शामिल हो रहे है. उन्होंने कहा कि यह कोर्स जीवन जीने की कला को सीखने में लाभप्रद होगा. इस शॉर्ट टर्म कोर्स में विदेशों से भी रिसोर्स पर्सन अपने अनुभव को सभी शिक्षकों को बताएंगे. कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ आनंद कुमार ठाकुर की मानें तो इस कोर्स में थाईलैंड विश्वविद्यालय, एस व्यासा विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन, जादवपुर विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान और श्री श्री विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के विशेषज्ञ अपनी बातों को रखेंगे.

ये भी पढ़ें-नेतरहाट के छात्र रहे राकेश अस्थाना बने बीएसएफ में डीजी, जानें उनकी उपलब्धि

योग समस्याओं का करता है जल्द निदान

पहले टेक्निकल सत्र में रांची विश्वविद्यालय योग विभाग के शिक्षक मनोज सोनी ने सभी को भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारियों में एक्यूप्रेशर और योग से इलाज की प्रक्रियाओं को समझाते हुए कहा की योग समस्याओं का जल्द निदान करता है. लगातार दो सत्रों में स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान विश्वविद्यालय के रिसर्च डायरेक्टर डॉ मंजूनाथ ने योग विज्ञान के विभिन्न स्वरूपों और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से रिसर्च की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि विश्व के बड़े-बड़े विश्वविद्यालय जैसे कि ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, हार्वर्ड और एमआईटी भारत के विश्वविद्यालयों के साथ आकर योग के रिसर्च में सक्रियता से भाग ले रहे हैं. बुधवार को अगस्त 2020 को चार टेक्निकल सत्रों में डॉ बीबी राय, डॉ संजीव मिर्धा, डॉ दिनेश प्रसाद स्वैन और डॉ प्रसन्ना डेविड योग के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात को रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.