रांची: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा ‘रोजगार दो’ अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम से रविवार को पूरे राज्य में जारी किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव ने किया. इस मौके पर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की और अपनी बातों को रखा है. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता उज्जव प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस अभियान के तहत 24 हजार से ज्यादा ट्वीट किया गया और 1200 वीडियो को सोशल मीडिया द्वारा जारी किया गया.
ये भी पढ़ें: आदिवासी समाज में बेटियां नहीं होती बोझ, पुरुषों के बराबर मिलता है सम्मान
उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र सरकार के युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस आवाज उठाती रही है और उठाती रहेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हो गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है. ऐसे में बेरोजगारी दूर करने के लिए केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के मकसद से रोजगार दो अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत विभिन्न सरकारी विभागों के खाली पद तुरंत भरे जाने, रेलवे और अन्य सरकारी संस्थानों का निजीकरण तुरंत बंद करने, कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद देने, सरकारी विभागों में खत्म किए जा रहे पदों पर रोक लगाने, कोर्ट केस में अटकी सरकारी भर्तियों पर जल्द फैसला लेने की मांगों को रखा जा रहा है.