पटना: अपराधियों ने राजधानी पटना के अनीसाबाद मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. बैंक में पहुंचे अपराधियों ने 60 लाख रुपये की डकैती की है. बैंक मैनेजर की मानें, तो अपराधियों ने सभी को गन प्वाइंट पर लेते हुए बंधक बना लिया और इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो निकले.
बैंक मैनेजर रवींद्र पंडित ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक डकैती को अंजाम दिया. सभी हथियारबंद थे. इसके बाद वो फरार हो निकले. मैनेजर के मुताबकि बैंक में डकैती के समय ग्राहकों को भी बंधक बनाया गया.
इसे भी पढे़ं:- साहिबगंज: नगर पंचायत कार्यालय में ठेकेदार की पिटाई, मूकदर्शक बनी रही पुलिस
सबसे बड़ी लूट
लॉकडाउन खत्म होते ही अपराधी भी वारदातों को अंजाम देने में जुट गए हैं. लॉकडाउन के बाद पटना में लूट की बड़ी वारदात है. जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंचा है. वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. सभी से पूछताछ जारी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बैंक मैनेजर का बयान दर्ज कर लिया गया है.