ETV Bharat / state

रांची में तीसरी लहर की दस्तक! एक साथ मिले 55 संक्रमित मरीज

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 7:47 PM IST

एक बार फिर रांची में कोरोना का रफ्तार देखा जा रहा है. शनिवार को हटिया स्टेशन पर एक साथ 55 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी पैसेंजर तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस से रांची आए थे.

ranchi corona
रांची कोरोना

रांची: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. कुछ दिनों से लग रहा था कि कोरोना से लोगों को राहत मिलेगी और धीरे-धीरे सभी चीजें सामान्य हो जाएगी. लेकिन एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं जिससे प्रशासन और राज्य सरकार की नींद उड़ गई है. शनिवार को हटिया स्टेशन पर एक साथ 55 पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी यात्री तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस से रांची पहुंचे थे. पॉजिटिव मिले यात्रियों में एक मरीज को रिम्स में भर्ती कराया गया है. बाकी कोरोना संक्रमित यात्रियों को आइसोलेट किया गया है.

यह भी पढ़ें: टीकाकरण की उपलब्धि पर राजनीति शुरू, भाजपा के जश्न पर मंत्री बन्ना गुप्ता का सवाल- मातम पर उत्सव कैसे मना सकता है कोई?

बता दें कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष जांच की व्यवस्था की गई थी. लेकिन, कोरोना की रफ्तार कम होने के कारण सारी व्यवस्थाएं सुस्त हो गई और प्रशासन के साथ-साथ रेल प्रबंधन की तरफ से भी इस ओर कम ध्यान दिया जाने लगा. लेकिन थोड़ी लापरवाही के कारण कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर राजधानी रांची में दिखना शुरू हो गया है. ट्रेन से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इंफेक्शन फैलने का खतरा

सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि इन यात्रियों के साथ सफर करने वाले ऐसे सैकड़ों यात्री हैं जो अपने-अपने घर के लिए निकल गए हैं और ऐसे में लोगों के बीच इंफेक्शन फैलने की खतरा मंडराने लगा है. इसमें एक बार फिर प्रशासन और रेल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है क्योंकि जो यात्री कोरोना संक्रमितों के साथ सफर कर रहे थे उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था. जो यात्री स्वेच्छा से अपनी जांच करवा रहे हैं उन्हीं की जांच रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है. कमोबेश ऐसे ही स्थिति एयरपोर्ट पर भी है.

अगर समय रहते जिला प्रशासन के साथ-साथ रेल प्रबंधन या फिर विभिन्न यातायात संसाधन के प्रबंधक नहीं चेते तो आने वाला समय भयावह होगा. तीसरी लहर को रोकने में प्रशासन कामयाब नहीं हो सकेगा. इस ओर राज्य सरकार को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.

रांची: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. कुछ दिनों से लग रहा था कि कोरोना से लोगों को राहत मिलेगी और धीरे-धीरे सभी चीजें सामान्य हो जाएगी. लेकिन एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं जिससे प्रशासन और राज्य सरकार की नींद उड़ गई है. शनिवार को हटिया स्टेशन पर एक साथ 55 पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी यात्री तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस से रांची पहुंचे थे. पॉजिटिव मिले यात्रियों में एक मरीज को रिम्स में भर्ती कराया गया है. बाकी कोरोना संक्रमित यात्रियों को आइसोलेट किया गया है.

यह भी पढ़ें: टीकाकरण की उपलब्धि पर राजनीति शुरू, भाजपा के जश्न पर मंत्री बन्ना गुप्ता का सवाल- मातम पर उत्सव कैसे मना सकता है कोई?

बता दें कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष जांच की व्यवस्था की गई थी. लेकिन, कोरोना की रफ्तार कम होने के कारण सारी व्यवस्थाएं सुस्त हो गई और प्रशासन के साथ-साथ रेल प्रबंधन की तरफ से भी इस ओर कम ध्यान दिया जाने लगा. लेकिन थोड़ी लापरवाही के कारण कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर राजधानी रांची में दिखना शुरू हो गया है. ट्रेन से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इंफेक्शन फैलने का खतरा

सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि इन यात्रियों के साथ सफर करने वाले ऐसे सैकड़ों यात्री हैं जो अपने-अपने घर के लिए निकल गए हैं और ऐसे में लोगों के बीच इंफेक्शन फैलने की खतरा मंडराने लगा है. इसमें एक बार फिर प्रशासन और रेल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है क्योंकि जो यात्री कोरोना संक्रमितों के साथ सफर कर रहे थे उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था. जो यात्री स्वेच्छा से अपनी जांच करवा रहे हैं उन्हीं की जांच रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है. कमोबेश ऐसे ही स्थिति एयरपोर्ट पर भी है.

अगर समय रहते जिला प्रशासन के साथ-साथ रेल प्रबंधन या फिर विभिन्न यातायात संसाधन के प्रबंधक नहीं चेते तो आने वाला समय भयावह होगा. तीसरी लहर को रोकने में प्रशासन कामयाब नहीं हो सकेगा. इस ओर राज्य सरकार को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.