रांची: दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए राज्य के 24 जिलों में करीब 5000 होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जा रही है. दुर्गा पूजा में तैनाती के लिए होमगार्ड जवानों के कॉल अप की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है. स्वीकृति आदेश में यह बताया गया है कि दुर्गा पूजा 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सभी जिलों के लिए 18 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक कुल 9 दिन के लिए 5000 होमगार्ड की तैनाती की जाएगी. 28 अक्टूबर को सभी होमगार्ड अपने-अपने जिलों में योगदान दे देंगे, जहां से जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें विधि व्यवस्था के संधारण में लगाया जाएगा.
किस जिले को कितना मिला बल (होमगार्ड): रांची- 400, खूंटी- 100, रामगढ़- 150, लोहरदगा- 200, गुमला- 250, सिमडेगा- 150, जमशेदपुर- 500, चाईबासा-150, सरायकेला- 100, धनबाद- 400, बोकारो- 300, पलामू- 200, गढ़वा- 150, लातेहार- 100, हजारीबाग- 250, चतरा- 200, कोडरमा- 300, गिरिडीह- 200, दुमका- 250, जामताड़ा- 100, साहिबगंज- 125, गोड्डा- 150, देवघर- 150
एसपी करेंगे मॉनिटरिंग: झारखंड के जमशेदपुर और राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 500- 400 होमगार्ड जवानों की तैनाती की जा रही है, जिलों में योगदान देने के बाद सभी होमगार्ड के जवानों को जिलों के एसपी के द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर अन्य सुरक्षा बलों के साथ तैनात किया जाएगा. कुछ स्थानों पर इन्हें ट्रैफिक के संधारण में भी लगाया जाएगा. इनकी पूरी कोशिश रहेगी कि दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और विधि व्यवस्था ठीक बनी रहे.