ETV Bharat / state

लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत ई लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया आवास, 46 लाभुकों को मिला घर - etv news

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाइट हाउस प्रोजक्ट में ई लॉटरी के जरिए 46 लाभुकों को आवास आवंटित किया गया. इस दौरान लोगों में घर पाने की बेहद खुशी दिखी.

Light House Project in Ranchi
Light House Project in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 10:34 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट में लोगों को आवास आवंटित करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. इसी के मद्देनजर 25 अगस्त 2023 को भी 42 लोगों को आवास आवंटित किया गया. इससे पहले दो बार नगर निगम के द्वारा लोगों को आवास आवंटित किया गया है. 19 जुलाई 2022 और 10 दिसंबर 2022 को भी नगर निगम ने लॉटरी के माध्यम से लोगों को आवास आवंटित किया है.

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: जमशेदपुर में पीएम आवास शहरी के लिए 15 जून को लगेगा मेला, जानिए आवंटन के लिए क्या हैं नियम और शर्तें

शुक्रवार को 42 लोगों को आवास आवंटित किया गया. जबकि कुल 46 आवेदकों को चयन कर ई लॉटरी कार्यक्रम में आवास आवंटित करने के लिए आमंत्रित किया गया था. सरकार द्वारा लॉटरी के लिए निहित प्रावधानों के अंतर्गत तीसरे चरण के आवास आवंटन के लिए आयोजित ई लॉटरी कार्यक्रम में आवेदकों की उपस्थिति अनिवार्य थी. नागरिकों की सहभागिता और ई लॉटरी कार्यक्रम में पारदर्शिता के लिए लाभुकों के बीच से ही पांच लाभुकों के प्रतिनिधियों को चयनित कर उनके सामने सारी प्रक्रिया की गई.

नगर आयुक्त ने दी सभी को बधाई: ई लॉटरी कार्यक्रम में मौजूद नगर निगम के नए नगर आयुक्त ने सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि प्रगतिशील लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. शेष चरण के बचे काम को पूरा करने के लिए काम में गति लाई गई है ताकि शेष बचे लाभुकों को भी अपने सपनों का आशियाना मिल सके. मालूम हो कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट लाइटहाउस का निर्माण रांची के धुर्वा में हो रहा है. जिसमें कुल सात ब्लॉक में 1008 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. अब तक दो चरण में लगभग 999 लोगों को फ्लैट आवंटित कर दिया गया. लेकिन दो चरणों में कई लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया. जिस वजह से उन्हें फ्लैट आवंटित नहीं हो पाया. इसलिए तीसरे चरण में वैसे लोगों को आवास आवंटित किया गया, जो आवास दो चरणों में आवंटित नहीं हो पाए थे.

पिछले दिनों उठे थे सवाल: गौरतलब है कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट राजधानी रांची में चर्चा का विषय बना रहा है. पिछले दिनों भवन का एक ब्लॉक टूट जाने की वजह से कई सवाल भी उठे थे. इसके बाद अधिकारियों ने आनन फानन में पूरे लाइट हाउस की रिपेयरिंग करवाई थी. वहीं अपने सपनों का घर पाने के बाद लाभुकों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट उनके लिए सपनों का आशियाना साबित होगा.

देखें पूरी खबर

रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट में लोगों को आवास आवंटित करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. इसी के मद्देनजर 25 अगस्त 2023 को भी 42 लोगों को आवास आवंटित किया गया. इससे पहले दो बार नगर निगम के द्वारा लोगों को आवास आवंटित किया गया है. 19 जुलाई 2022 और 10 दिसंबर 2022 को भी नगर निगम ने लॉटरी के माध्यम से लोगों को आवास आवंटित किया है.

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: जमशेदपुर में पीएम आवास शहरी के लिए 15 जून को लगेगा मेला, जानिए आवंटन के लिए क्या हैं नियम और शर्तें

शुक्रवार को 42 लोगों को आवास आवंटित किया गया. जबकि कुल 46 आवेदकों को चयन कर ई लॉटरी कार्यक्रम में आवास आवंटित करने के लिए आमंत्रित किया गया था. सरकार द्वारा लॉटरी के लिए निहित प्रावधानों के अंतर्गत तीसरे चरण के आवास आवंटन के लिए आयोजित ई लॉटरी कार्यक्रम में आवेदकों की उपस्थिति अनिवार्य थी. नागरिकों की सहभागिता और ई लॉटरी कार्यक्रम में पारदर्शिता के लिए लाभुकों के बीच से ही पांच लाभुकों के प्रतिनिधियों को चयनित कर उनके सामने सारी प्रक्रिया की गई.

नगर आयुक्त ने दी सभी को बधाई: ई लॉटरी कार्यक्रम में मौजूद नगर निगम के नए नगर आयुक्त ने सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि प्रगतिशील लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. शेष चरण के बचे काम को पूरा करने के लिए काम में गति लाई गई है ताकि शेष बचे लाभुकों को भी अपने सपनों का आशियाना मिल सके. मालूम हो कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट लाइटहाउस का निर्माण रांची के धुर्वा में हो रहा है. जिसमें कुल सात ब्लॉक में 1008 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. अब तक दो चरण में लगभग 999 लोगों को फ्लैट आवंटित कर दिया गया. लेकिन दो चरणों में कई लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया. जिस वजह से उन्हें फ्लैट आवंटित नहीं हो पाया. इसलिए तीसरे चरण में वैसे लोगों को आवास आवंटित किया गया, जो आवास दो चरणों में आवंटित नहीं हो पाए थे.

पिछले दिनों उठे थे सवाल: गौरतलब है कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट राजधानी रांची में चर्चा का विषय बना रहा है. पिछले दिनों भवन का एक ब्लॉक टूट जाने की वजह से कई सवाल भी उठे थे. इसके बाद अधिकारियों ने आनन फानन में पूरे लाइट हाउस की रिपेयरिंग करवाई थी. वहीं अपने सपनों का घर पाने के बाद लाभुकों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट उनके लिए सपनों का आशियाना साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.