ETV Bharat / state

Jharkhand DSP Transfer: चार DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले पर रोक, 66 अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर - ranchi news

झारखंड में बुधवार को 66 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ था. अब उनमें से 4 के तबादले पर रोक (Jharkhand DSP Transfer ) लगा दी गई है. पुलिस मुख्यालय के तरफ से 66 में से 62 पुलिस अधिकारियों का ही मूवमेंट ऑडर जारी किया गया है.

4 DSP level officers stopped transfer
4 DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले पर रोक
author img

By

Published : May 27, 2021, 8:07 PM IST

रांची: झारखंड में बुधवार को जिन 66 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ था(Jharkhand DSP Transfer). उनमें से 4 का तबादला रोक दी गई है. पुलिस मुख्यालय के तरफ से 66 में से 62 पुलिस अधिकारियों का ही मूवमेंट ऑडर जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- डीएसपी रैंक के 66 पदाधिकारियों का तबादला, कई जिलों में DSP स्तर के अधिकारी को नक्सल अभियान की कमान


क्या है मामला
राज्य सरकार की ओर से बुधवार की शाम डीएसपी स्तर के 66 अधिकारियों का तबादला किया गया था. लेकिन गुरूवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से 62 अफसरों का मूवमेंट आर्डर जारी किया गया है. चार डीएसपी स्तर के अधिकारियों को मूवमेंट आर्डर जारी नहीं हुआ है. ऐसे में वह पहले पदस्थापित जगहों पर ही रहेंगे. पोस्टिंग के लिए प्रतिक्षारत रहे, डीएसपी राजकुमार मेहता के चतरा अभियान एएसपी के खिलाफ पदस्थापन, विकासचंद्र श्रीवास्वत के आईआरबी 4 में पदस्थापन, दीपक कुमार के एसडीपीओ खोरी महुआ और मुकेश कुमार महतो के जैप 2 से सीटीसी मुसाबनी के पदस्थापना संबंधी मूवमेंट आर्डर नहीं जारी हुआ है.

66 अधिकारियों का हुआ था तबादला

ऐसे में तीन पदाधिकारी पुलिस मुख्यालय में ही रहेंगे, वहीं, मुकेश कुमार महतो जैप 2 में यथावत रहेंगे. इससे पहले बुधवार को राज्य सरकार ने 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी रीष्मा रमेशन समेत 66 डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया था. रीष्मा रमेशन को सीसीआर रांची में पदस्थापित किया है. पहली बार डीएसपी स्तर के अधिकारियों को एएसपी अभियान के पद के खिलाफ पदस्थापित किया गया है.

रांची: झारखंड में बुधवार को जिन 66 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ था(Jharkhand DSP Transfer). उनमें से 4 का तबादला रोक दी गई है. पुलिस मुख्यालय के तरफ से 66 में से 62 पुलिस अधिकारियों का ही मूवमेंट ऑडर जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- डीएसपी रैंक के 66 पदाधिकारियों का तबादला, कई जिलों में DSP स्तर के अधिकारी को नक्सल अभियान की कमान


क्या है मामला
राज्य सरकार की ओर से बुधवार की शाम डीएसपी स्तर के 66 अधिकारियों का तबादला किया गया था. लेकिन गुरूवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से 62 अफसरों का मूवमेंट आर्डर जारी किया गया है. चार डीएसपी स्तर के अधिकारियों को मूवमेंट आर्डर जारी नहीं हुआ है. ऐसे में वह पहले पदस्थापित जगहों पर ही रहेंगे. पोस्टिंग के लिए प्रतिक्षारत रहे, डीएसपी राजकुमार मेहता के चतरा अभियान एएसपी के खिलाफ पदस्थापन, विकासचंद्र श्रीवास्वत के आईआरबी 4 में पदस्थापन, दीपक कुमार के एसडीपीओ खोरी महुआ और मुकेश कुमार महतो के जैप 2 से सीटीसी मुसाबनी के पदस्थापना संबंधी मूवमेंट आर्डर नहीं जारी हुआ है.

66 अधिकारियों का हुआ था तबादला

ऐसे में तीन पदाधिकारी पुलिस मुख्यालय में ही रहेंगे, वहीं, मुकेश कुमार महतो जैप 2 में यथावत रहेंगे. इससे पहले बुधवार को राज्य सरकार ने 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी रीष्मा रमेशन समेत 66 डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया था. रीष्मा रमेशन को सीसीआर रांची में पदस्थापित किया है. पहली बार डीएसपी स्तर के अधिकारियों को एएसपी अभियान के पद के खिलाफ पदस्थापित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.