रांची: रविवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए 305 हज यात्री एयर इंडिया के विमान से हुए रवाना. पहला विमान 9:40 बजे 155 हज यात्रियों और 1:30 बजे 150 यात्री लेकर दूसरा विमान रवाना हुआ. झारखंड से कुल 2058 यात्री हज के लिए जाएंगे.
हज यात्रियों को विदा करने आए हज कमिटी के चेयरमैन रिजवान खान ने कल्याण विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की लापरवाही की वजह से खादिमूल हूजाद मात्र 5 की संख्या में ही जा सके. जबकि हज कमेटी की तरफ से 10 खादिमूल हुज्जाद को भेजने की अनुमति मांगी गई थी.
5 खादिम-उल-हुज्जाद ही हज के लिए हो सके रवाना
हज कमेटी के चेयरमैन रिजवान खान ने बताया कि खादिम-उल-हुज्जाद भेजने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की होती है. लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही के कारण सिर्फ 5 खादिम-उल-हुज्जाद ही रवाना हो सके.
वहीं, हज यात्रियों को भेजने आए वॉलिंटियर्स का कहना है कि हमलोग काफी देर से हज यात्रियों को भेजने के इंतजाम में लगे हैं, लेकिन हमलोगों के लिए राज्य हज कमेटी की तरफ से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-सहायक प्राध्यापकों ने मांगों को लेकर किया आंदोलन तेज, शिक्षा विभाग को दिया अल्टिमेट
जहां एक तरफ राज्य सरकार हज यात्रियों के पूर्ण सुविधा का दावा कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन का कल्याण विभाग पर आरोप लगाना, राज्य सरकार के दावों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है.