रांचीः राजधानी में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. रविवार की शाम एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास खेल रही बच्ची को उसी अपार्टमेंट के गार्ड ने अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की, जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई की.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपी को बचाकर हिरासत में लिया, इससे मॉब लिंचिंग की घटना टल गई. पकड़ा गया आरोपी बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. वह निर्माणाधीन अपार्टमेंट में रहकर गार्ड की नौकरी करता था.
और पढ़ें- अंतरराज्यीय नकली नोट छापने वाले बड़े गिरोह का खुलासा, बिहार का है मास्टरमाइंड
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम देर शाम अपार्टमेंट के सामने एक तीन साल की बच्ची खेल रही थी. बच्ची पड़ोस के ही मोहल्ले की रहने वाली है. खेलने के दौरान आरोपी गार्ड ने उसे बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया और वहां खड़ी एक ऑटो में ले गया. ऑटो का पर्दा गिरा बच्ची के कपड़े खोलकर गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा. इस दौरान बच्ची शोर मचाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे, तो वह गलत हरकत करते पकड़ा गया.
आरोपी को सौंपने की मांग पर अड़े थे लोग
मामले की जानकारी मिलते ही भीड़ जुट गई. भीड़ आरोपी को एक रस्सी से बांधकर पीटने लगे. इस दौरान वहां से गुजर रहे तुपुदाना थानेदार तारीक अनवर और एएसआई सत्येंद्र सिंह भीड़ देखकर रुके. पास जाकर आरोपी की धुनाई होता देख उसे बचाकर थाना ले गए. लोग आक्रोशित थे और उसे हवाले करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन और कानून हाथ में नहीं लेने की बात कह लोगों को शांत किया. इसके बाद पीड़ित के परिजनों को थाने बुलाकर बयान दर्ज की. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोपी को सोमवार को पुलिस जेल भेजेगी.
दो दिन पहले दूसरी बच्ची से भी की थी हरकत
तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आने के बाद एक अन्य बच्ची ने भी गलत करने का आरोप लगाया है. उस बच्ची की उम्र करीब चार वर्ष है. बच्ची ने बताया कि ठीक उसी तरह कपड़े खोलकर उसके साथ गलत हरकत की कोशिश की गई थी. शोर मचाने पर उसे छोड़ दिया गया था. हालांकि बच्ची ने किसी को जानकारी नहीं दी थी. अन्य घटना सामने आने के बाद हिम्मत दिखा परिजनों को बताई. पुलिस उस बच्ची का भी बयान दर्ज करेगी.