रांची: राजधानी में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को तीन लोगों ने आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया. रांची के लालपुर, पंडरा और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं.
पहला मामला
पंडरा ओपी स्थित देवी मंडप रोड हेसल में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला की पहचान दीपर्णा मुखर्जी के रुप में की गई है. महिला के पति अमरनाथ मुखर्जी नेवरी विकास स्थित हेरिटेज टोयटा शोरूम में बॉडी शॉप मैनेजर हैं. अमरनाथ मुखर्जी मूलरुप से कोलकाता दमदम का रहने वाले हैं. वह हेसल स्थित चौधरी नर्सिंग होम के नजदीक किराए के मकान में रहते हैं. पुलिस ने दीपर्णा मुखर्जी की मां देवजानी बटुकबेल के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को दीपर्णा की मां ने बताया कि दामाद अमरनाथ ने फोन पर जानकारी दी बेटी ने आत्महत्या कर ली है, इसके बाद वाहन से रांची स्थित रिम्स पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दीपर्णा को मृत घोषित कर दिया था, हालांकि दीपर्णा ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया, क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें:- रांचीः बेड़ो में डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दूसरा मामला
दूसरा मामला रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का है, जहां मधुकम रोड नंबर सात में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान शशिकांत के रूप में हुई है. युवक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है. मधुकम रोड नंबर सात में किराए के मकान में रहता था. वह रविवार को दोपहर कमरे में बंद था. देर तक जब युवक कमरे से नहीं निकला तो आसपास रहने वाले किराएदार को अनहोनी की आशंका हुई. जब कमरे में देखा गया तो शशिकांत गमछा से फांसी लगा चुका था. मामले की सूचना सुखदेवनगर थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. युवक चतरा का रहने वाला था, जो किराए के मकान में रहकर फिरायालाल स्थित दवा दुकान में काम करता था. सुखदेवनगर थाना प्रभारी जॉन मुर्मू ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का कुछ पता नही चल सका है. परिजनों को आत्महत्या की जानकारी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तीसरा मामला
वहीं तीसरा मामला रांची के लालपुर थाना क्षेत्र का है. यहां भी एक नाबालिग छात्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में परिवार वालों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है.