पटना: चुनाव के दैरान बड़े पैमाने पर नेताओं ने दल बदल किया था. इसका सिलसिला अभी भी जारी है. बीजेपी में लगातार दूसरे दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने राजद को बड़ा झटका दिया है.
24 नेता बीजेपी में शामिल
बुधवार को आरजेडी के 24 नेताओं ने बीजेपी प्रेदश कार्यालय में पार्टी का दामन थामा. इस दौरान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव प्रदेश, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे. राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, पूर्व महासचिव संतोष मेहता, पूर्व उपाध्यक्ष रामजी मांझी, पूर्व विधायक नगीना देवी और सुबोध कुमार पासवान सहित 24 नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
पंचायात चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर चुनावी मोड में दिख रही है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव अपनी टीम के साथ पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी पंचायत चुनाव के जरिए संगठन को और मजबूत करना चाहती है. योजना के मुताबिक स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली पढ़े-लिखे और मजबूत राजनीतिक वजूद रखने वाले लोगों को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है. प्रदेश कार्यालय में आज दो दर्जन से ज्यादा नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई.
'पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ता रहें तैयार'
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 26 जनवरी के दिन जिस तरीके से किसानों ने तांडव किया. उसे कोई भी सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकती है. विपक्ष के बहकावे में आकर कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. बिहार में भी जो किसान आंदोलन को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं, उनके मंसूबे सफल होने वाले नहीं हैं. 30 तारीख को होने वाले मानव श्रृंखला को बिहार की जनता नकार देगी.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी पटना रेफर, जमालपुर कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार
पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि 'विभिन्न दलों से आए तमाम कार्यकर्ताओं का हम स्वागत करते हैं. विभिन्न दलों से जो लोग पार्टी में शामिल हुए हैं, बिहार को आत्मनिर्भर बनाने में उनकी अहम भूमिका होगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार 5 साल चलेगी. पंचायत चुनाव भले ही बिहार में दलगत आधार पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन तमाम कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करेंगे और पार्टी भी मजबूत होगी.