ETV Bharat / state

20 सूत्री और निगरानी कमिटी का फार्मूला तैयार, जगह बनाने में जुटे कार्यकर्ता - झारखंड कांग्रेस में 20 सूत्री कमिटी को लेकर होड़

झारखंड में 20 सूत्री और निगरानी कमिटी का फार्मूला तैयार कर लिया गया है. जिसके तहत सत्तारूढ़ दलों के बीच जिला आवंटित की गई है. इसको लेकर अब सत्तारूढ़ दलों के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जा रही है.

20-sutri-and-monitoring-committee-formula-ready-in-jharkhand
20 सूत्री और निगरानी कमिटी
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 9:42 PM IST

रांचीः राज्य में 20 सूत्री कमिटी गठन को लेकर सत्तारूढ़ दलों के अंदर फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है. जिसके तहत सत्तारूढ़ दलों के बीच जिला आवंटित की गई है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस-जेएमएम की कमेटी ने 20 सूत्री और निगरानी समिति का फॉर्मूला किया तय, आला नेता लेंगे अंतिम निर्णय

20 सूत्री कमिटी गठन को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी को आधार बनाया गया है. जिसके तहत राज्य के सभी 24 जिलों को बांटा गया है. जिसमें सर्वाधिक झारखंड मुक्ति मोर्चा को 13 जिला, दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 10 और राजद को 1 जिला दिया गया है.

देखें पूरी खबर



प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी के 20 सूत्री गठन के प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि तीनों दलों के बीच फार्मूला तैयार हो चुका है. इसको लेकर सभी दलों को अपने-अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के नाम की सूची तैयार करने को कहा गया है. इधर झामुमो प्रदेश प्रवक्ता मनोज पांडे ने भी 20 सूत्री को लेकर आ रही सभी बाधाओं को दूर कर फार्मूला तैयार हो जाने का दावा किया है.



20 सूत्री को लेकर एक अनार सौ बीमार की स्थिति
20 सूत्री कमिटी में जगह बनाने के लिए सत्तारूढ़ दलों के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जा रही है. जिला अध्यक्ष से लेकर पार्टी के जोनल कॉर्डिनेटर और विधायक भारी भरकम सूची पार्टी दफ्तर में भेज रहे हैं.

आलम यह है कि कांग्रेस दफ्तर में अब तक पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता और नेताओं का नाम बंद लिफाफे में पहुंच चुका है. पार्टी दफ्तर तक नाम पहुंचाने में सफल रहे कार्यकर्ता इस उम्मीद के साथ हैं कि लंबे कार्य अनुभव और पार्टी के प्रति समर्पण का लाभ सम्मान के रुप में पार्टी की ओर से 20 सूत्री कमिटी में जगह देकर जरूर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बोर्ड निगम के मलाइदार पदों के लिए सत्तारूढ़ दलों में घमासान, विपक्ष भी हमलावर


राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक में 20 सूत्री और निगरानी कमिटी में कुल मिलाकर 52सौ कार्यकर्ताओं का समावेश होगा. इसके अलावा सभी दलों के विधायक अपने-अपने क्षेत्र में पदेन सदस्य के रुप में समिति में रहेंगे. कांग्रेस के खाते में जो जिले आ रहे हैं उसमें पलामू, हजारीबाग ,रामगढ़ कोडरमा, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, लोहरदगा शामिल है, वहीं राजद खाते में चतरा शामिल है.

धनबाद और रांची में कांग्रेस-झामुमो की संयुक्त भागीदारी रहेगी. खूंटी सहित शेष 13 जिला झामुमो के खाते में होने की संभावना है. ऐसे में सत्तारूढ़ दलों के कार्यकर्ताओं में अपना नाम निश्चित कराने को लेकर होड़ सी मची है. अब देखना होगा कि आखिर इस अनार को पाने में कौन सफल हो पाता है.

रांचीः राज्य में 20 सूत्री कमिटी गठन को लेकर सत्तारूढ़ दलों के अंदर फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है. जिसके तहत सत्तारूढ़ दलों के बीच जिला आवंटित की गई है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस-जेएमएम की कमेटी ने 20 सूत्री और निगरानी समिति का फॉर्मूला किया तय, आला नेता लेंगे अंतिम निर्णय

20 सूत्री कमिटी गठन को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी को आधार बनाया गया है. जिसके तहत राज्य के सभी 24 जिलों को बांटा गया है. जिसमें सर्वाधिक झारखंड मुक्ति मोर्चा को 13 जिला, दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 10 और राजद को 1 जिला दिया गया है.

देखें पूरी खबर



प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी के 20 सूत्री गठन के प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि तीनों दलों के बीच फार्मूला तैयार हो चुका है. इसको लेकर सभी दलों को अपने-अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के नाम की सूची तैयार करने को कहा गया है. इधर झामुमो प्रदेश प्रवक्ता मनोज पांडे ने भी 20 सूत्री को लेकर आ रही सभी बाधाओं को दूर कर फार्मूला तैयार हो जाने का दावा किया है.



20 सूत्री को लेकर एक अनार सौ बीमार की स्थिति
20 सूत्री कमिटी में जगह बनाने के लिए सत्तारूढ़ दलों के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जा रही है. जिला अध्यक्ष से लेकर पार्टी के जोनल कॉर्डिनेटर और विधायक भारी भरकम सूची पार्टी दफ्तर में भेज रहे हैं.

आलम यह है कि कांग्रेस दफ्तर में अब तक पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता और नेताओं का नाम बंद लिफाफे में पहुंच चुका है. पार्टी दफ्तर तक नाम पहुंचाने में सफल रहे कार्यकर्ता इस उम्मीद के साथ हैं कि लंबे कार्य अनुभव और पार्टी के प्रति समर्पण का लाभ सम्मान के रुप में पार्टी की ओर से 20 सूत्री कमिटी में जगह देकर जरूर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बोर्ड निगम के मलाइदार पदों के लिए सत्तारूढ़ दलों में घमासान, विपक्ष भी हमलावर


राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक में 20 सूत्री और निगरानी कमिटी में कुल मिलाकर 52सौ कार्यकर्ताओं का समावेश होगा. इसके अलावा सभी दलों के विधायक अपने-अपने क्षेत्र में पदेन सदस्य के रुप में समिति में रहेंगे. कांग्रेस के खाते में जो जिले आ रहे हैं उसमें पलामू, हजारीबाग ,रामगढ़ कोडरमा, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, लोहरदगा शामिल है, वहीं राजद खाते में चतरा शामिल है.

धनबाद और रांची में कांग्रेस-झामुमो की संयुक्त भागीदारी रहेगी. खूंटी सहित शेष 13 जिला झामुमो के खाते में होने की संभावना है. ऐसे में सत्तारूढ़ दलों के कार्यकर्ताओं में अपना नाम निश्चित कराने को लेकर होड़ सी मची है. अब देखना होगा कि आखिर इस अनार को पाने में कौन सफल हो पाता है.

Last Updated : Aug 13, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.