रांची: राजधानी के तुपुदाना स्थित हड़दाग चौक के समीप हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में हड़दाग चौक स्थित वास्तू विहार के फ्लैट में रहने वाले शाश्वत श्रीवास्तव (25) और लालपुर के नगड़ा टोली निवासी सत्यजीत मिश्रा (30) शामिल हैं.
शाश्वत मूल रूप से चाइबासा जिले के गुवा के रहने वाले थे. वे डालमिया सिमेंट कंपनी के कर्मी थे, जबकि सत्यजीत उनका करीबी दोस्त था. सत्यजीत ओडिशा के पुरी स्थित सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. जहां ये हादसा हुआ, वहां से महज 100 मीटर दूर शाश्वत का घर है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, शाश्वत अपने दोस्त सत्यजीत के साथ शहर की ओर से कार से हड़दाग स्थित घर लौट रहे थे. उसी दौरान खूंटी की ओर से आ रही कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. दोनों फ्रंट सीट पर बैठे हुए थे. इससे दोनों कार में ही फंस गए थे. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद कार मौके पर ही छोड़कर उसमें सवार फरार हो गए. कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर
हादसे के बाद दोनों की लाश कार में ही फंसी थी, उन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. सूचना पर पहुंचे तुपुदाना ओपी प्रभारी तारीक अनवर ने पुलिसकर्मियों की मदद से लोहे की रॉड से मारकर दोनों गेट तोड़े, तभी दोनों निकाले जा सके. दोनों के पहचान पत्र और मोबाइल नंबर पर बातचीत के दौरान पहचान हुई. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. देर रात शव को थाने में ही रखा गया था. सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके पैतृक गांव भेजा गया.
शाश्वत श्रीवास्तव अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर हादसे के शिकार हुए. घर पहुंचने से पहले फोन पर पत्नी से कहा था कि दरवाजा खोलो, पहुंचने वाला हूं. कुछ देर में दोबारा फोन पर पुलिसवालों ने कॉल उठाया और मौत की जानकारी दी. मौके पर पत्नी सहित अन्य परिजन वहां पहुंचे. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.