रांची: राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर में राधिका नारायण नाम की एक छात्रा ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मां के बयान पर एफआईआर दर्ज
मामले में छात्रा की मां अमिता नारायण ने चुटिया थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है. दर्ज एफआईआर के माध्यम से बताया गया है कि उनकी बेटी का प्रेम-प्रसंग रचित नाम के एक लड़का के साथ था. इस बात की जानकारी छात्रा की मां को कुछ महीने पहले मिली थी. उसके बाद छात्रा को उसकी मां ने लड़के से दूर रहने के लिए डांट फटकार लगाई थी. मौत से 2 दिन पहले ही छात्रा का एडमिशन इंटर में राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज में कराया गया था. एडमिशन के बाद छात्रा खुश थी, सब कुछ सामान्य था. छात्रा की मां के अनुसार, रचित के रूम में ही कुछ दिन पहले छात्रा और रचित के बीच मारपीट हुई थी. घटना की वजह जानने के लिए छात्रा की मां ने काफी कोशिश की. बाद में उन्हें पता चला कि रचित अब छात्रा को छोड़ने की बात कह रहा है, जिसके कारण दोनों के बीच मारपीट हुई थी. छात्रा को पहले भी रचित ने पीटा था.
प्रेम-प्रसंग का है मामला
छात्रा की मां के अनुसार, गुरुवार को सब कुछ सामान्य था. उसकी मां नाश्ता देकर अपने बेटे के साथ बैंक गई हुई थी. लौटने के बाद देखा कि राधिका के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज लगाने के बाद जब दरबाजा नहीं खोला गया. इसके बाद पीछे से रूम में जाकर देखने पर पता चला कि उसने खिड़की में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रा के आत्महत्या की सूचना मिलने पर प्रेमी रचित भी रिम्स पहुंचा था. इसके बाद पुलिस ने रचित से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपित ने प्रेम प्रसंग होने की बात स्वीकारी. हालांकि, छात्रा के परिजनों ने की ओर से रचित पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया था. इसलिए पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया.
मजदूर ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या
इधर, लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, रांची के पंडरा इलाके के लक्ष्मी नगर में रहने वाले धर्मेंद्र ऋषि मुनि नाम के मजदूर ने अपने ही घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. वह मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑनसोन का रहने वाला था. रांची में पत्नी और एक 5 साल के बच्चे के साथ रहता था. यहां कबाड़ चुनकर कबाड़ी में बेचने का काम करता था. लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. घर में सभी परेशान रह रहे थे. घटना के बाद सूचना मिलने पर पंडरा थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामले में पंडरा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
हरमू बायपास रोड में युवती से झपटा मोबाइल
हरमू बाईपास रोड पर शुक्रवार सुबह स्कूटी पर सवार अपराधी ने एक युवती से मोबाइल छिन लिया. युवती अपने घर से हरमू रोड स्थित अपने कार्यालय जा रही थी. युवती का नाम रुकमणी कुमारी है. वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर शिवाजी लाइन की रहने वाली है. युवती ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार अपराधी बिना हेलमेट का था, जो करीब आया और मोबाइल झपट कर रातू रोड की ओर फरार हो गया. घटना के बाद सुखदेव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. हालांकि, अभी तक अपराधी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.