रांची: अरगोड़ा चौक के पास बेखौफ अपरधियों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग से ढाई लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गए. इस छीना झपटी में बुजुर्ग को भी काफी चोटें आईं है. बुजुर्ग ने बताया कि मौके पर काफी भीड़ थी पर किसी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश तक नहीं की.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक के अशोक नगर ब्रांच से ढाई लाख रुपये की निकासी कर 69 वर्षीय बुजुर्ग मो. कासिम ऑटो में बैठकर अपने घर जा रहे थे. अरगोड़ा चौक पर बुजुर्ग जैसे ही ऑटो से उतर कर किराया देने लगे, तभी काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधी अरगोड़ा चौक की तरफ आए और बुजुर्ग के पास प्लास्टिक के फाइल में रखे ढाई लाख छीन कर फरार हो गए.
अपराधियों से छीना झपटी के दौरान बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़े. इस दौरान उनके सिर और हाथ मे चोट आई. बुजुर्ग ने बताया कि जिस समय अपराधी उनके साथ छिनतई कर रहे थे, उस समय वहां काफी भीड़ थी. लेकिन, किसी ने अपरधियों को पकड़ने की कोशिश तक नही की. घायल बुजुर्ग ने सबसे पहले अरगोड़ा थाना प्रभारी असीत मोदी को फोन कर मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही थानेदार खुद मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को सबसे पहले इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
ये भी देखें- कांग्रेस का हाथ छोड़, डॉक्टर अजय कुमार ने AAP का झाडू़ थामा
भतीजी के शादी के लिए निकाले थे पैसे
रांची के जगन्नाथपुर थाना के पीछे स्थित एचइसी क्वाटर में रहने वाले बुजुर्ग मो. कासिम ने बताया कि वे अपनी भतीजी के लिए अशोक नगर के रोड नंबर 3 स्थित आईसीआईसीआई बैंक से ढाई लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. ऑटो चेंज करने के दौरान अपरधियों ने पैसे छीन लिए.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
अरगोड़ा थाना प्रभारी असित कुमार मोदी ने बताया कि ऐसा लगता है कि जैसे अपराधी बैंक से ही बुजुर्ग का पीछा कर रहे थे और मौका देखते ही उनके पैसे छीन लिए. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम बैंक और अरगोड़ा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. उसमें अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो उसे बुजुर्ग से पहचान करवाई जाएगी ताकि अपराधी जल्द गिरफ्तार हो सके.