ETV Bharat / state

मृत इंजीनियर के हाथ से ढाई लाख की अंगूठी की चोरी, अस्पताल में हुई थी मौत - परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

रांची में इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया है. जिसमें अस्पताल में एक मृत इंजीनियर की अंगलियों से ढाई लाख की 5 अंगूठी चोरी कर ली गई. इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

2.5 million ring stolen from hand of dead engineer in Ranchi
पुलिस जीप
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 6:42 AM IST

रांचीः शहर के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित साईं हॉस्पिटल के कर्मियों पर एक मृत व्यक्ति के हाथ से पांच अंगूठी चुराने का सनसनीखेज आरोप लगा है. अस्पताल में इलाजरत रिटायर्ड इंजीनियर वीरेंद्र प्रसाद वर्णवाल की मौत के बाद उनकी ढाई लाख की 5 अंगूठी चोरी कर ली. मामले को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर सुजीत गिरोह पर NIA का शिकंजा, रिमांड पर गिरोह के पांच कुख्यात


क्या है पूरा मामला
वीरेंद्र प्रसाद वर्णवाल लघु सिंचाई विभाग में इंजीनियर के पद पर चतरा में पोस्टेड थे. वो कोडरमा जिला के झुमरीतिलैया के रहने वाले थे. कार्डियक अरेस्ट पर उन्हें रांची के साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उनकी मौत के बाद अंगूठियां चोरी कर ली गई. अंगूठियों में डायमंड रिंग सहित सभी सोने के थे. मौत से पहले तक अंगूठियां उनके हाथ में ही थी. मौत के बाद जब उनके बेटे पीयूष कुमार शव के पास पहुंचे तो देखा उंगली से अंगूठियां गायब हैं, पर अंगूठियां पहनने की सारे निशान उंगली में साफ दिख रहे थे.

इस बात की जानकारी अस्पताल के कर्मियों और प्रबंधन से ली गई, पर सभी ने अंगूठी के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की. इस पर इंजीनियर के बेटे सहित अन्य परिजनों ने हंगामा कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची बरियातू पुलिस ने मृतक इंजीनियर के बेटे से संपर्क किया और थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. इस मामले में बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि फिलहाल मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

मिलने के निर्धारित समय ही जाने दिया जाता था अंदर
पुत्र पीयूष कुमार ने बताया कि उनके पिता गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत थे. उन्हें देखने केवल मिलने के निर्धारित समय पर ही अंदर जाने दिया जाता था. आखिरी बार जब वो अपने पिता से मिले थे तो उनके हाथ में अंगूठियां देखी थीं, जब मौत की सूचना दी गई तब जाकर देखा तो उनके हाथ से अंगूठियां गायब मिली. बेटे का दावा है कि अस्पताल के कर्मियों की ही मिलीभगत से अंगूठियों की चोरी कर ली गई है. उन्होंने पुलिस से मामले की छानबीन कर कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर के पास है काफी एक्सपीरियंस, व्यवस्था को किया जाएगा बेहतर: DC


चांदी की अंगूठी और घोड़े का नाल छुआ तक नहीं
पीयूष ने बताया कि उनके पिता के हाथ में डायमंड रिंग सहित पांच सोने की अंगूठियों के अलावा चांदी की अंगूठी और घोड़े की नाल की अंगूठी भी पहना हुआ था. चांदी और घोड़े के नाल वाली अंगूठी को चोर ने छूआ तक नहीं. उनका कहना है कि जिस-जिस अंगुली से अंगूठियों खोली गई हैं, उन उंगलियों में अंगूठियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं.

रांचीः शहर के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित साईं हॉस्पिटल के कर्मियों पर एक मृत व्यक्ति के हाथ से पांच अंगूठी चुराने का सनसनीखेज आरोप लगा है. अस्पताल में इलाजरत रिटायर्ड इंजीनियर वीरेंद्र प्रसाद वर्णवाल की मौत के बाद उनकी ढाई लाख की 5 अंगूठी चोरी कर ली. मामले को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर सुजीत गिरोह पर NIA का शिकंजा, रिमांड पर गिरोह के पांच कुख्यात


क्या है पूरा मामला
वीरेंद्र प्रसाद वर्णवाल लघु सिंचाई विभाग में इंजीनियर के पद पर चतरा में पोस्टेड थे. वो कोडरमा जिला के झुमरीतिलैया के रहने वाले थे. कार्डियक अरेस्ट पर उन्हें रांची के साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उनकी मौत के बाद अंगूठियां चोरी कर ली गई. अंगूठियों में डायमंड रिंग सहित सभी सोने के थे. मौत से पहले तक अंगूठियां उनके हाथ में ही थी. मौत के बाद जब उनके बेटे पीयूष कुमार शव के पास पहुंचे तो देखा उंगली से अंगूठियां गायब हैं, पर अंगूठियां पहनने की सारे निशान उंगली में साफ दिख रहे थे.

इस बात की जानकारी अस्पताल के कर्मियों और प्रबंधन से ली गई, पर सभी ने अंगूठी के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की. इस पर इंजीनियर के बेटे सहित अन्य परिजनों ने हंगामा कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची बरियातू पुलिस ने मृतक इंजीनियर के बेटे से संपर्क किया और थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. इस मामले में बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि फिलहाल मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

मिलने के निर्धारित समय ही जाने दिया जाता था अंदर
पुत्र पीयूष कुमार ने बताया कि उनके पिता गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत थे. उन्हें देखने केवल मिलने के निर्धारित समय पर ही अंदर जाने दिया जाता था. आखिरी बार जब वो अपने पिता से मिले थे तो उनके हाथ में अंगूठियां देखी थीं, जब मौत की सूचना दी गई तब जाकर देखा तो उनके हाथ से अंगूठियां गायब मिली. बेटे का दावा है कि अस्पताल के कर्मियों की ही मिलीभगत से अंगूठियों की चोरी कर ली गई है. उन्होंने पुलिस से मामले की छानबीन कर कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर के पास है काफी एक्सपीरियंस, व्यवस्था को किया जाएगा बेहतर: DC


चांदी की अंगूठी और घोड़े का नाल छुआ तक नहीं
पीयूष ने बताया कि उनके पिता के हाथ में डायमंड रिंग सहित पांच सोने की अंगूठियों के अलावा चांदी की अंगूठी और घोड़े की नाल की अंगूठी भी पहना हुआ था. चांदी और घोड़े के नाल वाली अंगूठी को चोर ने छूआ तक नहीं. उनका कहना है कि जिस-जिस अंगुली से अंगूठियों खोली गई हैं, उन उंगलियों में अंगूठियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.