रांचीः झारखंड में लोकसभा चुनाव का चौथा और अंतिम चरण 19 मई को होना है. चुनाव में संथाल के दुमका, राजमहल और गोड्डा लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने इस मतदान को महत्वपूर्ण बताया है. इन तीनों सीटों पर महागठबंधन के तीन महत्वपूर्ण प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन तीन सीटों पर जीत के दावे किए हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि पिछले तीन चरणों के मतदान के रुझान को देखते हुए ये उम्मीद है कि संथाल की तीन सीटों पर पिछले चुनाव की अपेक्षा महागठबंधन को अच्छे परिणाम मिलेंगे. इस चुनाव में एकजुटता के साथ कैंपेनिंग की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने जनता के भरोसे को तोड़ा है उसका जवाब संथाल की जनता अपने मतदान के जरिए देगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस तरह से संथाल से महागठबंधन को उखाड़ फेंकने का दावा कर रही है. वे सिर्फ दावे ही रह जाएंगे. जनता जान चुकी है कि मोदी सरकार ने उन्हें ठगने का काम किया है. मोदी लहर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मोदी लहर थी, तब भी जेएमएम ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार संथाल की जनता मोदी सरकार के झूठे वादों को जान चुकी है.
ये भी पढ़ें- 2 सालों से चल रहे बाईपास सड़क निर्माण का कार्य है अधूरा, NHI विभाग मौन
बता दें कि संथाल परगना की तीन सीटे महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि दो पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार है, जिनमें दुमका संसदीय सीट पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन खुद चुनाव लड़ रहे हैं. राजमहल संसदीय सीट पर निवर्तमान झामुमो सांसद विजय हांसदा उम्मीदवार हैं. वहीं, तीसरी सीट गोड्डा के लिए झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव चुनावी समर में उतरे हैं. जिन्हें महागठबंधन का समर्थन प्राप्त है.