रांची: फ्लैट और जमीन के नाम पर लगातार लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला अरगोड़ा थाना में आया है. अरगोड़ा बस्ती की रहने वाली अनिका कुमारी से फ्लैट के नाम पर 18 लाख (18 lakh fraud)की ठगी कर ली गई है. पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है.
ये भी पढ़ें- किफायती आवास परियोजना: गरीबों को जल्द मिलेगा सपनों का घर, दुमका में 160 फ्लैट का निर्माण
किन किन पर है आरोप
अनिका ने पैसे हड़पने का आरोप राजेश सोनी, ओम प्रकाश वर्मा, अंकित वर्मा, विजय कुमार, संजय कुमार वर्मा, प्रदीप प्रसाद समेत अन्य पर लगाया है. इस संबंध में अनिका कुमार ने अरगोड़ा थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस उस डाक्यूमेंट की भी जांच कर रही है, जो पीड़िता ने पैसे देने के वक्त हस्ताक्षर करवाया था.
फ्लैट मालिकों ने भी बेचने पर दी थी सहमति
अनिका ने पुलिस को बताया कि हेसाग स्थित त्रिभुवन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 को उन्होंने 2019 में खरीदने की इच्छा जताई थी. फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने पावर होल्डर राजेश सोनी से संपर्क किया. इसके बाद फ्लैट के मालिक ओम प्रकाश वर्मा, विजय कुमार, संजय कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार से संपर्क कर फ्लैट की बिक्री की बात की. सभी ने फ्लैट बेचने की बात कही. इसके बाद राजेश सोनी को उन्होंने 18 लाख रुपए एकरारनामा के वक्त दिया. कहा कि बाकी रकम रजिस्ट्री के वक्त दिया जाएगा. सारा रकम अलग-अलग किस्त में दिया गया है.
पैसा मांगा तो जान से मारने की दी धमकी
अनिका ने पुलिस को बताया कि राशि देने के कुछ दिन बाद वह राजेश सोनी को फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाने लगी. लेकिन वह टाल-मटोल करने लगा. इसी दौरान वह अपने पति के साथ उसके घर पर गई, तो आरोपी ने उन्हें घर से भगा दिया. कहा कि न तो वे पैसा लौटाएंगे और न ही रजिस्ट्री कराएंगे. धमकी दी कि अगर दोबारा रजिस्ट्री की बात करेंगे तो जान से मार देंगे.