रांची: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए काम करने के मकसद से झारखंड के दुमका जिले से शुक्रवार को 12 सौ मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. इस ट्रेन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसे लेकर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की एक छोटी सी पहल है और इसके आगे और भी काफी चीजें होनी बाकी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के लिए कई व्यवस्थाएं तैयार कर रही है, इसके माध्यम से लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि देश में यह पहला मामला होगा जब मजदूरों के हक और अधिकार को लेकर एक नीतिगत और संवैधानिक तरीके से रोजगार के अवसर तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर मजदूर अपने काम को जा सकेंगे.
इसे भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ से झारखंड की सीमा पर फ्री बस सेवा से पहुंचे प्रवासी मजदूर, मजदूरों ने कहा- धन्यवाद
सीएम 12 जून को जाएंगे दुमका, शाम को लौटेंगे रांची
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दुमका रवाना होंगे. वहां एक तरफ जहां वह मजदूरों को ले जा रही स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं दूसरी तरफ एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार अपराह्न वह रांची वापस भी लौट आएंगे.