ETV Bharat / state

बीआरओ के लिए काम करने दुमका से स्पेशल ट्रेन से 12 सौ मजदूर होंगे रवाना, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिखाएंगे हरी झंडी - CM Hemant Soren will go to Dumka

दुमका जिले से 12 जून को एक स्पेशल ट्रेन 12 सौ मजदूरों को लेकर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए काम करने रवाना होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका जाकर ट्रेन को हरि झंडी दिखाएंगे. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के लिए कई व्यवस्थाएं तैयार कर रही है, इसके माध्यम से लोगों को रोजगार मिल सके.

1200 laborers will be depart by special train from Dumka to work for BRO
झारखंड के मजदूर बीआरओ के लिए करेंगे काम
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:16 PM IST

रांची: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए काम करने के मकसद से झारखंड के दुमका जिले से शुक्रवार को 12 सौ मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. इस ट्रेन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसे लेकर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की एक छोटी सी पहल है और इसके आगे और भी काफी चीजें होनी बाकी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के लिए कई व्यवस्थाएं तैयार कर रही है, इसके माध्यम से लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि देश में यह पहला मामला होगा जब मजदूरों के हक और अधिकार को लेकर एक नीतिगत और संवैधानिक तरीके से रोजगार के अवसर तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर मजदूर अपने काम को जा सकेंगे.

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए काम करेंगे मजदूर
बीआरओ के एडीजी मिले सीएम से, कहा पूरी पारदर्शी होगी व्यवस्थाबॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के एडीजी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि एक स्पेशल ट्रेन इस काम के लिए लगाई गई है, जिसमें दुमका से मजदूर रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि बीआरओ को लगभग 11000 से अधिक मैन पावर की जरूरत होगी और धीरे-धीरे अलग-अलग चरण में लोग यहां से जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से इसे लेकर समझौता किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की चिंता इस बात को लेकर के है कि सारी बात पारदर्शी हो, इसी के मद्देनजर समझौता किया जा रहा है. उन्होंने कहा इससे एक चीज हो जाएगी की किस जिले से कितने लोग और कहां काम करने जा रहे हैं, उसका डाटा न केवल बीआरओ के पास रहेगा, बल्कि संबंधित जिला के अधिकारियों के पास भी लिस्ट रहेगी, किसी भी स्थिति में जरूरत होने पर उसका उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में मजदूरों को लद्दाख ले जाया जाएगा. दरअसल बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए 12 जून से 4 जुलाई के बीच 7 ट्रेनें दुमका और देवघर से रवाना होंगी, जिनमें 11000 से अधिक लोग काम करने जाएंगे.

इसे भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ से झारखंड की सीमा पर फ्री बस सेवा से पहुंचे प्रवासी मजदूर, मजदूरों ने कहा- धन्यवाद


सीएम 12 जून को जाएंगे दुमका, शाम को लौटेंगे रांची
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दुमका रवाना होंगे. वहां एक तरफ जहां वह मजदूरों को ले जा रही स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं दूसरी तरफ एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार अपराह्न वह रांची वापस भी लौट आएंगे.

रांची: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए काम करने के मकसद से झारखंड के दुमका जिले से शुक्रवार को 12 सौ मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. इस ट्रेन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसे लेकर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की एक छोटी सी पहल है और इसके आगे और भी काफी चीजें होनी बाकी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के लिए कई व्यवस्थाएं तैयार कर रही है, इसके माध्यम से लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि देश में यह पहला मामला होगा जब मजदूरों के हक और अधिकार को लेकर एक नीतिगत और संवैधानिक तरीके से रोजगार के अवसर तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर मजदूर अपने काम को जा सकेंगे.

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए काम करेंगे मजदूर
बीआरओ के एडीजी मिले सीएम से, कहा पूरी पारदर्शी होगी व्यवस्थाबॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के एडीजी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि एक स्पेशल ट्रेन इस काम के लिए लगाई गई है, जिसमें दुमका से मजदूर रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि बीआरओ को लगभग 11000 से अधिक मैन पावर की जरूरत होगी और धीरे-धीरे अलग-अलग चरण में लोग यहां से जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से इसे लेकर समझौता किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की चिंता इस बात को लेकर के है कि सारी बात पारदर्शी हो, इसी के मद्देनजर समझौता किया जा रहा है. उन्होंने कहा इससे एक चीज हो जाएगी की किस जिले से कितने लोग और कहां काम करने जा रहे हैं, उसका डाटा न केवल बीआरओ के पास रहेगा, बल्कि संबंधित जिला के अधिकारियों के पास भी लिस्ट रहेगी, किसी भी स्थिति में जरूरत होने पर उसका उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में मजदूरों को लद्दाख ले जाया जाएगा. दरअसल बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए 12 जून से 4 जुलाई के बीच 7 ट्रेनें दुमका और देवघर से रवाना होंगी, जिनमें 11000 से अधिक लोग काम करने जाएंगे.

इसे भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ से झारखंड की सीमा पर फ्री बस सेवा से पहुंचे प्रवासी मजदूर, मजदूरों ने कहा- धन्यवाद


सीएम 12 जून को जाएंगे दुमका, शाम को लौटेंगे रांची
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दुमका रवाना होंगे. वहां एक तरफ जहां वह मजदूरों को ले जा रही स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं दूसरी तरफ एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार अपराह्न वह रांची वापस भी लौट आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.