रांचीः रांची पुलिस राजधानी में पहचान छुपा कर रह नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना पर पुलिस ने रांची के सदर और कांके इलाके से दबिश देकर दस लोगों को पकड़ा. जिनमें से 5 को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. जबकि 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों को गुप्त ठिकाने पर रखकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में आज रांची पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इनमें से अधिकतर नक्सली बनने से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक वारदात करते थे. एरिया कमांडर पुनई उरांव इन्हें अपने दस्ते से जोड़कर कमीशन पर अपराध कराता था.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः अपहर्ताओं ने अगवा चारों युवकों को गिरिडीह सीमा पर छोड़ा, पार्टी से कर लिया था अपहरण
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार सभी नक्सली पीएलएफआई के एरिया कमांडर पुनई उरांव दस्ते से जुड़े हैं. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं. इनकी योजना के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के बाद जिन घरों में यह नक्सली पनाह लिए हुए थे, उसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के पास से पांच पिस्तौल, तीन देसी कट्टा और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुनई उरांव ने अपराधियों को दस्ते में शामिल किया
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी नक्सलियों को नक्सली कमांडर पुनई उरांव ने अपने दस्ते से जोड़ा था. नक्सली बने अधिकांश रांची के ग्रामीण इलाकों में आपराधिक गिरोह चलाया करते थे. नक्सलियों को यह जिम्मेदीरी दी गई थी कि वह रांची के ग्रामीण इलाकों में चलने वाले विकास कार्य, ईंट भट्ठे, क्रशर और दूसरे कारोबारियों से लेवी वसूलें और उनमें से कुछ पैसे कमीशन के रूप में खुद रखें बाकी संगठन को पहुंचा दें.