रामगढ़ः शहर के बीचो-बीच सुभाष चौक से पिस्तौल की नोक पर मजदूर लोकनाथ महतो को अगवा और लूटपाट करने के बाद लगभग 8 घंटे तक जंगल में बंधक बनाकर रखने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित लोकनाथ महतो के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे पुराना बस स्टैंड के समीप नेपाली मार्केट से वह एक जैकेट खरीदा था. अपनी बाइक से जाने के दौरान उसे एक युवक ने कहा कि सुभाष चौक तक उसे लिफ्ट दे दे. जिसके बाद लोकनाथ उस अनजान युवक को अपनी बाइक पर बैठाकर सुभाष चौक पहुंचा.
सुभाष चौक पर उस युवक ने लोकनाथ महतो की पीठ पर पिस्तौल सटा दी और जान से मार देने की धमकी देकर जबरन बरकाकाना रोड पर जाने के लिए मजबूर कर दिया. बरकाकाना पहुंचने पर एक और युवक को उसने अपने पास बुला लिया और उसके बाद खुद बाइक चलाने लगा बीच में लोकनाथ महतो को उसके पीछे बरकाकाना में सवार हुआ युवक बैठ गया. उसके बाद दोनों युवक लोकनाथ महतो को हेहल के जंगल में ले गए डराने के उद्देश्य दोनों अनजान युवकों ने लोकनाथ महतो के साथ मारपीट की उसकी बाइक लूट ली मोबाइल लूट लिया और पॉकेट में रखे 10 हजार रुपये भी लूट लिए और जबरन उसे शराब भी पिलाया.
ये भी पढ़ें- कोडरमाः रेलवे कर्मचारी की घिनौनी हरकत, मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग से किया दुष्कर्म
लगभग 8 घंटे तक अपराधियों ने लोकनाथ महतो को हेहल के घने जंगलों बंधक बनाकर रखा. अंधेरा का लाभ उठाकर देर रात लगभग 11 बजे पीड़ित लोकनाथ महतो अपनी जान बचाकर भागने मे सफल रहा. वहां से भागने के बाद डरा-सहमा लोकनाथ महतो अपने एक रिश्तेदार के पास पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद रामगढ़ थाना पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज की गई.