रामगढ: जेडीयू की ओर से झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया है. राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद खीरू महतो के गांव केदला में खुशी की लहर है. सोमवार को ग्रामीणों ने विजय जुलूस निकाला और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में खुब नारेबाजी की.
यह भी पढ़ेंःखीरू महतो को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर झारखंड जेडीयू में उत्साह, शीर्ष नेतृत्व को दिया धन्यवाद
खीरु महतो अपनी राजनीति की शुरुआत 1978 में पंचायत चुनाव से की. पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर जीते. इसके बाद कई दशकों तक निर्विवाद मुखिया रहे. इसके बाद साल 2005 में जेडीयू के टिकट पर मांडू विधानसभा सीट से चुनाव उन्होंने लड़ा. झारखंड के कद्दावर नेता टेकलाल महतो के बेटे को हराकर विधानसभा पहुंचे.
झारखंड में आज जदयू की बेहतर स्थिति नहीं है. इसके बावजूद खीरू महतो झारखंड जेडीयू के साथ जुड़े है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. जदयू ने झारखंड में संगठन को मजबूत करने को लेकर नया कदम उठाया है. ग्रामीण कहते हैं कि किसी पार्टी ने झारखंड के कुर्मी नेता को राज्यसभा नहीं भेजा था. लेकिन जदयू ने झारखंड के मूलवासी को राज्यसभा भेजकर अच्छा संदेश दिया है. इससे झारखंड के कुर्मी समाज में खुशी का माहौल है. बता दें कि खीरु महतो का जन्म 1953 में एकीकृत बिहार के हजारीबाग जिले के केदला में एक किसान परिवार में हुआ. अब केदला गांव रामगढ़ जिले का हिस्सा है.