रामगढ़: रामगढ़ और बोकारो जिले में चोरी की वारदात के लिए पुलिस का सिर दर्द बने शातिर चोर को रजरप्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद कई चोरी के मामलों का खुलासा होने के आसार हैं.
ये भी देखें- पायलट के खेमे में 30 से ज्यादा विधायक, उपमुख्यमंत्री को देंगे पूरा समर्थन
क्या है पुलिस का कहना
मामले के बारे में जानकारी देते हुए रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि पुलिस को नियाज की तलाश काफी दिनों से थी. नियाज अंसारी नाम का यह शातिर चोर के खिलाफ रामगढ़ जिले में तीन और बोकारो जिले में एक वॉरेंट है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे पूछताछ में कई और चोरी की वारदातों का खुलासा होगा और चोर के पकड़े जाने से दोनों जिलों में चोरी की घटना में लगाम लगेगा.