रामगढ़/धनबाद: राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलते वक्त जेब पर बोझ नहीं बढ़ाना है तो चालकों को एहतियात बरतना होगा. एनएचएआई सोमवार रात 12 बजे से फास्टैग से टोल वसूली का कड़ाई से पालन शुरू कर देगी. इस दौरान फास्टैग न लगाने वाले वाहनों से दोगुनी राशि वसूली जाएगी. झारखंड के भी कई जिलों से एनएच गुजर रहे हैं. इससे यहां आने-जाने वाले लोग भी इससे प्रभावित होंगे. रामगढ़ के ओरमांझी में पुनदाग टोल प्लाजा हो या धनबाद का मैथन टोल प्लाजा सभी जगह फास्टैग से टोल वसूली की तैयारी कर ली गई है. इससे टोल प्लाजा पर लगने वाली वाहनों की कतार से राहत मिलेगी.
दरअसल, एनएचएआई टोल प्लाजा पर कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दे रही है. इसको लेकर सोमवार रात 12 बजे के बाद यानी 16 तारीख से फास्टैग से टोल वसूली का कड़ाई से पालन कराएगी. इसके लिए रामगढ़ के ओरमांझी में पुनदाग टोल प्लाजा पर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. वहीं लापरवाही को हतोत्साहित करने के लिए मैनुअल टोल जमा करने पर दोगुना टोल टैक्स जमा करना होगा.
एक्टिवेट करना होगा फास्टैग
इधर ऐसे वाहन जो पहले से फास्टैग लगवा चुके हैं, लेकिन किसी कारण से फास्टैग ब्लैक लिस्ट हो गया है या मिनिमम बैलेंस नहीं है. उनको भी नए नियमों के बाद सतर्क होना पड़ेगा. उनको मिनिमम बैलेंस के लिए रिचार्ज करना होगा या फास्टैग एक्टिवेट नहीं है तो इसे एक्टिवेट कराना होगा. अन्यथा मैनुअल टोल वसूली पर उन्हें अधिक शुल्क चुकाना पड़ सकता है. इस संबंध में पुनदाग टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर चेतन ने बताया कि एनएचआई की ओर से इस संबंध में आदेश आ गया है. आज रात 12:00 बजे से टोल प्लाजा पर फास्टैग से टैक्स वसूली होगी. जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगा है उनके चालकों से दोगुना राशि वसूली जाएगी.
टोल पर लगाया जा रहा फास्टैग
चेतन ने बताया कि फास्टैग के लिए यहां 24 घंटे 27 बैंक के एक्जिक्यूटिव टोल प्लाजा के आसपास फास्टैग लगा रहे हैं, ताकि जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगा है, वे यहां लगवा सकेत हैं. सरकार ने पहले 1 जनवरी से फास्टैग अनिवार्य किया था, बाद में इसकी तारीख 15 फरवरी कर दी. फिलहाल 70% गाड़ियों में फास्टैग लग चुका है. टोल प्लाजा पर लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कहां है गुप्तकाशी, इसे क्यों कहते हैं मंदिरों का गांव
बिना फास्टैग मैथन टोल प्लाजा नहीं कर पाएंगे पार
धनबाद के निरसा क्षेत्र से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैथन में टोल प्लाजा है. यहां के प्रबंधक रंजन सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के 10 लेन ऑटो पायलट बना दिए गए हैं. 15 फरवरी के बाद से एक भी वाहन बिना फास्टटैग के यहां टोल पास नहीं कर पाएंगे. फास्टटैग नहीं होने पर वैसी गाड़ियों से केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार दुगनी राशी वसूली की जाएगी.
टोल वसूली हो रही कैशलेश
मैथन टोल प्लाजा के प्रबंधक ने बताया कि मानव रहित टोल वसूली से लोगों को राहत मिलेगी. स्कैनर मशीन के माध्यम से वाहनों में लगे फास्टैग को स्कैन किया जाएगा तथा वाहन मालिक के खाते से टोल की राशी स्वतः कट कर टोल प्लाजा के खाते में आ जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में महज 3 सेकेंड का वक्त लगेगा और वाहन मालिक को टोल प्लाजा पार करने का मैसेज उनके दिए गए मोबाइल नम्बर पर चला जाएगा. इससे काम में तेजी आएगी, वाहन चालकों को कतार में नहीं लगना पड़ेगा. अभी टोल के अप और डाउन लेन में एक-एक काउंटर पर नगद राशि ली जाती थी लेकिन आज रात से पूरी तरह से यह सुविधा बंद हो जाएगी. केंद्र सरकार के आदेश अनुसार आज के बाद से सभी टोल लेन ऑटोमैटिक सिस्टम से लैस हो जाएगी और पूरा टोल प्लाजा कैशलेस फास्टैग सिस्टम से चलेगा और वाहन बिना रोक-टोक के टोल प्लाजा से गुजरेंगे. इससे वाहन चालकों का समय बचेगा.