ETV Bharat / state

Road Accident in Ramgarh: हाइवा की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम - रामगढ़ पतरातू सड़क

रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है, जहां हाइवा की चपेट में दो बाइक सवार युवक आ गया. इस घटना में दोनों युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़ पतरातू सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे चार घंटे से यातायात बाधित है.

Road Accident in Ramgarh
रामगढ़ में सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 6:59 PM IST

रामगढ़ः भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा टिपला मोड़ के समीप हाइवा की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई हैं. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया. इससे रामगढ़ पतरातू सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गई.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़ ट्रेलर हादसाः ड्राइवर, एनएचएआई अधिकारी समेत निर्माण कंपनी के चार बड़े अधिकारियों पर एफआईआर

सुंदर से कोयला लेकर रेलवे साइडिंग जा रहे तेज रफ्तार हाइवा अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक की मौत अस्पताल में हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा में बाइक फंस गया और करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन पिछले 4 घंटे से ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार नहीं हैं.

वहीं, कुजू ओपी के हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी को गश्ती के दौरान ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में गाड़ी पर सवार चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर है. घायल चारों पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है.

रामगढ़ः भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा टिपला मोड़ के समीप हाइवा की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई हैं. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया. इससे रामगढ़ पतरातू सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गई.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़ ट्रेलर हादसाः ड्राइवर, एनएचएआई अधिकारी समेत निर्माण कंपनी के चार बड़े अधिकारियों पर एफआईआर

सुंदर से कोयला लेकर रेलवे साइडिंग जा रहे तेज रफ्तार हाइवा अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक की मौत अस्पताल में हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा में बाइक फंस गया और करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन पिछले 4 घंटे से ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार नहीं हैं.

वहीं, कुजू ओपी के हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी को गश्ती के दौरान ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में गाड़ी पर सवार चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर है. घायल चारों पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.