रामगढ़ः जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में स्कूल बस और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.
और पढ़ें- RIMS में नर्सिंग की छात्राओं के साथ छेड़खानी, विरोध में बरियातू थाना का किया घेराव
कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा के तीनों छात्र गणतंत्र दिवस समारोह देख एक बाइक से डीएवी स्कूल गिद्दी से लौट रहे थे. उसी दौरान गिद्दी के मेन गेट के समीप एक स्कूली बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार 3 स्कूली छात्रों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक की हालत गंभीर थी. स्थानीय लोग तीनों बच्चों को गिद्दी सीसीएल अस्पताल ले गए, जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया जबकि 2 छात्रों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है. घटना के बाद गिद्दी पुलिस पहुंची दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग ले जाने की तैयारी कर रही है.