रामगढ़: जिले के बिंझार में एक पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए युवकों को अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार अरगड्डा की तरफ से दो युवक बाइक से रामगढ़ की ओर आ रहे थे. वहीं, रामगढ़ से अरगड्डा की तरफ जा रहा बोलेरो पिकअप वैन का बिंझार के पास दोनों गाड़ियों में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें बाइकसवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए. स्थानीय लोगो ने एक ऑटो से दोनों घायल युवकों के इलाज के लिए अस्पताल भेजा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी देखें- 'द हॉक आईएएस' पुस्तक का विमोचन, सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगा गाइडलाइन
सूचना मिलने पर एक घंटे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल, दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों युवक हेसला के बताये जा रहे हैं.