रामगढ़: कोयला कारोबारी से लेवी मांगने को लेकर जिला थाना पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. दोनों सदस्य जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य सूरज सिंह के लिए काम करते थे. ये उग्रवादी संगठन पहले से रामगढ़, गोला, बड़कागांव के कई क्षेत्रों में सक्रिय थे और इन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.
व्हाट्सऐप कॉल के माध्यम मांगी थी लेवी
मामले में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि भुरकुंडा ओपी में 13 अगस्त को एक कोयला ट्रांसपोर्टर के मालिक को उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सदस्य सूरज सिंह नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सऐप कॉल के माध्यम से लेवी की मांग की थी और लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इसकी लिखित शिकायत रामगढ़ थाना में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इस घटना में संलिप्त जेजेएमपी के 6 में से दो अपराधी को शिकंजे में लिया है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
बाइक बरामद
इन दोनों अपराधियों में से इंताफ अंसारी उर्फ जुगनू बड़कागांव के नगड़ीडाड़ी कला और केदार राणा चेपाकला का रहने वाला है. इनके पास से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. दोनों के खिलाफ पतरातू भुरकुंडा थाना कांड संख्या 159/ धारा 384, 385, 386/34 भादवि और 17 सीसीएल एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. एसडीपीओ के कैडर आशीष साव और शशि कांत की ओर से ये पूरी कार्रवाई की गई.