रामगढ़ः जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्यों ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के रूरल वाटर सप्लाई साइट इंचार्ज से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. पूरे मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक सिम उपलब्ध कराने वाला और दूसरा पांडे गिरोह का सक्रिय सदस्य है. पूरे मामले में अभी भी कई लोग फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इनके पास से 3 एंड्रायड मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
साइट इंचार्ज को दी थी धमकी
पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि कटिया गांव में झारखंड सरकार के अंतर्गत पेयजल और स्वास्थ्य विभाग के रूरल वाटर सप्लाई रामगढ़ डिवीजन का काम एमएसजीएस रियल टूर एंड कंट्रक्शन कर रही थी. इसमें साइट इंचार्ज के मोबाइल में जेल में बंद विकास तिवारी के नाम पर धमकी दी गई. इसमें कहा गया था कि काम के एवज में हमसे बात करके गुंडा टैक्स का भुगतान करें वर्ना उसे और उसके मालिक को जान से मार दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा: नक्सली के नाम पर रिटायर्ड टीचर से मांगी 15 लाख की लेवी, 5 बदमाश गिरफ्तार
दो अभियुक्त गिरफ्तार
इस मामले में पतरातू थाना में कांड दर्ज किया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. एक अभियुक्त फर्जी सिम देने का काम करता था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन एंड्रायड मोबाइल जब्त किया गया है.