ETV Bharat / state

Snake Bite: एक ही परिवार को दो बच्चों की मौत, गांव में मातम - झारखंड में सर्पदंश की घटना

बरसात का मौसम है, जहरीले सांप-बिच्छू अब बिल से निकल रहे हैं. जरा-सी चूक से अनहोनी हो सकती है. लेकिन ये अनहोनी रामगढ़ में गुजरी है. सर्पदंश (Snake Bite) से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत गई.

two-children-died-of-same-family-by-snake-bite-in-ramgarh
सर्पदंश से मौत
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 9:08 PM IST

रामगढ़ः जिला में गोला थाना क्षेत्र के बारघुटू गांव में विषैले सांप के काटने (Snake Bite) से दो बच्चों की मौत हो हई. रिश्ते में दोनों सगे भाई-बहन थे. इस अनहोनी से परिजनों में चीख-पुकार मच गई, दो नन्हे-मुन्हे की असमय मौत से इलाके में मातम पसर गया. घटना बुधवार देर रात की, जब सांप काटने के बाद बच्चों को अहले सुबह इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Gola Community Health Center) लाया गया था.

इसे भी पढ़ें- सांप के काटने से बुजुर्ग की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

छोटे-छोटे मासूम भाई-बहन की मौत से लोगों का कलेजा पसीज गया. सर्पदंश की इस घटना से गांव में मातम है, ना सिर्फ घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है बल्कि हर किसी की आंखें नम हैं. जिला में गोला प्रखंड (Gola Block) के बारघुटू गांव के रोहित महतो पर दुखों का पहाड़ टूटा है.

देखें पूरी खबर

रोहित का रो-रोकर बुरा हाल है, नम आंखों और भर्राए गले से घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनकी 9 साल की बेटी शांति कुमारी और 6 साल का पुत्र मनोहर कुमार हर रोज की तरह जमीन पर ही सो रहे थे. लेकिन किसी को इस बात का जरा-सा अनुमान नहीं था कि जहरीला सांप आसपास हो सकता है. देर रात अचानक दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, दोनों को उल्टी होने लगी. आनन-फानन में परिजनों ने इलाके के स्थानीय चिकित्सक से दोनों बच्चों का इलाज कराया.

इसे भी पढ़ें- तीन महीने विशेष अलर्ट: सांप काटने पर घबराएं नहीं, ऐसे बच सकती है आपकी जान

लोकल डॉक्टर के असफल होने और दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने पर परिजन भोर 4 बजे उनको लेकर गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉक्टर्स ने वहां बच्चों को देखा और उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि सांप काटने से इनकी मौत हो चुकी है.

रामगढ़ः जिला में गोला थाना क्षेत्र के बारघुटू गांव में विषैले सांप के काटने (Snake Bite) से दो बच्चों की मौत हो हई. रिश्ते में दोनों सगे भाई-बहन थे. इस अनहोनी से परिजनों में चीख-पुकार मच गई, दो नन्हे-मुन्हे की असमय मौत से इलाके में मातम पसर गया. घटना बुधवार देर रात की, जब सांप काटने के बाद बच्चों को अहले सुबह इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Gola Community Health Center) लाया गया था.

इसे भी पढ़ें- सांप के काटने से बुजुर्ग की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

छोटे-छोटे मासूम भाई-बहन की मौत से लोगों का कलेजा पसीज गया. सर्पदंश की इस घटना से गांव में मातम है, ना सिर्फ घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है बल्कि हर किसी की आंखें नम हैं. जिला में गोला प्रखंड (Gola Block) के बारघुटू गांव के रोहित महतो पर दुखों का पहाड़ टूटा है.

देखें पूरी खबर

रोहित का रो-रोकर बुरा हाल है, नम आंखों और भर्राए गले से घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनकी 9 साल की बेटी शांति कुमारी और 6 साल का पुत्र मनोहर कुमार हर रोज की तरह जमीन पर ही सो रहे थे. लेकिन किसी को इस बात का जरा-सा अनुमान नहीं था कि जहरीला सांप आसपास हो सकता है. देर रात अचानक दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, दोनों को उल्टी होने लगी. आनन-फानन में परिजनों ने इलाके के स्थानीय चिकित्सक से दोनों बच्चों का इलाज कराया.

इसे भी पढ़ें- तीन महीने विशेष अलर्ट: सांप काटने पर घबराएं नहीं, ऐसे बच सकती है आपकी जान

लोकल डॉक्टर के असफल होने और दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने पर परिजन भोर 4 बजे उनको लेकर गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉक्टर्स ने वहां बच्चों को देखा और उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि सांप काटने से इनकी मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 8, 2021, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.